राष्ट्रीय ध्वज व परचम के साथ जुलूस निकाल कर मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी।

 जश्ने ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास से मनाया गया। 




भारत सागर न्यूज/हाटपिपलिया/संजू सिसोदिया - नगर हाटपिपलिया में हज़रत मोहम्मद साहब के बारारविउल अव्वल (जन्मदिन) के अवसर पर ईद-मिलादुन्नबी हर्षोल्लास से मनाया गया। जलसे कि शुरुआत जोशी चौराहा से कि गई। पुराने बस स्टैंड से नर्सिह बाजार महावीर मार्ग मोची पुरा बजरंग चौराहा होते हुए शेरवानी चोक पर जुलूस पहुंचा। शेरवानी चोक से देवगढ़ चौराहा होते हुए मदीना मस्जिद में जुलूस का समापन किया गया। विधायक मनोज चौधरी ने मदीना मस्जिद पहुंचकर सभी को ईद-मिलादुन्नबी कि बधाई दी।नगर में जगह जगह जुलूस का स्वागत किया गया व छोटे बच्चों को मिठाईयां बांटी गई। 


कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक पटेल बंसी तंवर, पिंटु जमोड़िया,उनकी टीम द्वारा भी स्वागत किया गया। एवं मदीना मस्जिद में लंगर (भंडारे)का आयोजन किया गया।इस प्रोग्राम में उपस्थित एहसान मंसुरी,हारुन मंसुरी पार्षद,,सफी मंसुरी, वकील मंसुरी, करीम खान, शाकिर मंसुरी सर फारुख शेख, मुन्ना जीजा,सादिक शेख, मुस्तकीम शैख, हमीद शेख,फारुख ठेकेदार, जहुर बाबा,आशिक मंसुरी, शाहीद शेख,सिद्दीक मंसुरी,सोनु मंसुरी, ,रीहान मंसुरी, हारुन मंसुरी ,मोहम्मद अली पठान तौफीक राजा,इमरान मंसुरी, इरशाद मंसुरी, एवं समस्त मुस्लिम समाज व सैकड़ों बच्चे मौजूद थे। 




















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में