दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड का स्थापना दिवस समारोह संपन्न!

विधायक मेंदोला ने मुख्य अतिथि के रूप में लिया भाग !




देवास। दत्तोपंत  ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड का स्थापना दिवस समारोह संपन्न हुआ। विधायक श्री मेंदोला ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।उपरोक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश  कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ, देवास के जिला महामंत्री माखनसिंह धाकड़ ने बताया कि दत्तोपंत  ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर में 65 व स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक रमेश मेंदोला भाग लिया। अध्यक्षता दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, क्षेत्रीय निदेशालय की सलाहकार समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मारू ने की। विशेष अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य लोकेश विजयवर्गीय एवं मप्र इंटक के प्रदेश महामंत्री श्याम सुंदर यादव उपस्थित थे। 





इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रमिक, एनजीओ के कार्यकर्ता, श्रमिक शिक्षक एवं महिलाएं उपस्थित रही। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय निदेशक अरविन्द धुर्वे ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक अरविन्द धुर्वे ने दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के बारे में विस्तार से प्रस्तावना रखी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक मेंदोला ने कहा कि भारत सरकार श्रम मंत्रालय मंत्रालय  द्वारा संचालित किया जाता है। दत्तोपंत ठेंगड़ी  राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर का कार्यालय देश का प्रथम कार्यालय है, जो 16 सितंबर 1958 को स्थापित हुआ था। इस निदेशालय द्वारा श्रमिकों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है एवं केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में लागू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाता है। 


बोर्ड द्वारा संगठित एवं असंगठित श्रमिकों को सकारात्मक सोच पैदा कर संस्थान एवं श्रमिकों हितों को समन्वय का प्रशिक्षण दिया जाता है।  इस अवसर पर विशेष अतिथि श्री यादव ने भी संबोधित किया। अंत में  दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड  के अध्यक्ष श्री मारू ने  अपने संबोधन में कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी  राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड भारतीय मजदूर संघ के सिद्धांत राष्ट्रीय हित,  उद्योग हित एवं श्रमिक हित की भावना एवं प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार श्रमिकों को जागरुक कर उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी देता है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रतिभाशाली छात्रा को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। समारोह का संचालन सुश्री शालिनी रमानी ने किया एवं आभार मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य लोकेश विजयवर्गीय ने व्यक्त किया।


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में