युवा कृषक राजपूत ने किसानों के साथ किया खेतों का निरीक्षण, सरकार से सर्वे करवाकर राहत राशि की मांग.....

 बारिश की खेंच से सोयाबीन की फसल प्रभावित....




देवास। पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से फसल प्रभावित हो रही है। कई खेतों में सोयाबीन पीली होकर सूख रही है। किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें  नजर आ रही है। अगर जल्द ही बारिश नहीं हुई तो सोयाबीन का उत्पादन प्रभावित होगा।


मध्यप्रदेश शासन से सम्मानित युवा कृषक धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने देवास के आसपास ग्राम छोटी चुरलाई, बड़ी चुरलाई, खोकरिया, मलेंडिया आदि के खेताें में किसानों के साथ निरीक्षण कर फसलों की स्थिति पर जानकारी ली। राजपूत ने बताया, कि बारिश नहीं होने से सोयाबीन को काफी नुकसान हुआ है। इनमें फलियां छोटी रह गई। तेज धूप में सोयाबीन के पौधे मुरझाने लगे हैं। सरकार द्वारा जल्द ही खेतों में सर्वे करवाकर किसानों को बीमा व राहत राशि प्रदान करना चाहिए। राजपूत ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मांग करते हुए कहा, कि जल्द ही प्रभावित फसलों का सर्वे करवाएं और जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उन्हें बीमा व राहत राशि प्रदान की जाएं। बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि भी खेतों में जाकर प्रभावित फसल का निरीक्षण करें।


किसान विजयसिंह दरबार, अंतरसिंह चावड़ा, जयसिंह ठाकुर, जसवंतसिंह नेताजी, तूफानसिंह, अंकित, राजेंद्रसिंह आदि किसानों ने सोयाबीन फसल के सर्वे के लिए जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री से मांग करते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्लेम और मुआवजा प्रदान करें।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग