युवा किसान ने सरकार से कृत्रिम बारिश करवाने की मांग की....!





सीहोर/जावर/रायसिंह मालवीय, भारत सागर न्यूज। तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कजलास एवं अनेक गांव एवं तहसील और पूरा जिला सूखाग्रस्त की चपेट में युवा समाजसेवी एवं भारतीय किसान यूनियन ब्लाक अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह ठाकुर के द्वारा एक वीडियो जारी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कृत्रिम बारिश की वीडियो के माध्यम से   मांग करी जब अन्य प्रदेशों में कृत्रिम बारिश हो सकती है तो मध्य प्रदेश में क्यों नहीं आज मध्य प्रदेश में किसानों का सोयाबीन मक्का ज्वार मुगफली मूंग उड़द बाजारा जुवार सभी प्रकार की फसले सूखने की कगार पर है। 


ऐसे में हम सरकार से मांग करते हैं कि जब तमिलनाडु सरकार ने 1983 में कृत्रिम बारिश करवाई एवं कर्नाटक सरकार ने साल 2003 में कृत्रिम बारिश करवाई एवं आंध्र प्रदेश में 2008 में 12 जिले सूखाग्रस्त की चपेट में आ रहे थे। कृत्रिम बारिश सरकार ने करवा कर किसानों के चेहरे पर फिर से मुस्कुराहट लौटा दी तो ऐसा मध्य प्रदेश में क्यों नहीं हो सकता हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद किसान दूसरी बड़ी बात कृषि मंत्री केंद्र सरकार में मध्य प्रदेश के तीसरी सबसे बड़ी बात जो किसानों के लिए रोड पर आने की बात कर रहे थे। 


ऐसे ज्योतिराज सिंधिया आप कहां गए ? मेरा प्रदेश के मुख्यमंत्री  से निवेदन है कि किसानों की सुध लें नहीं तो यह किसान जो सरकार बनाना जानते हैं वह सरकार बिगड़ना भी जानते हैं, अगर सरकार चाहे तो 24 घंटे में कृत्रिम बरसात कर सकती है अगर जल्दी सरकार द्वारा बरसात नहीं कराई गई तो हमारा मध्य प्रदेश पूरा सूखाग्रस्त की ओर बढ़ रहा है। जल्दी अगर सरकार द्वारा बरसात नहीं कराई गई तो सरकार भी तैयार रहे कि किसानों को ₹50000 के एक्टर की दर से  बीमा कंपनी से पैसा दिलाई और सरकार को मुआवजा भी देना पड़ेगा।



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...