गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन, मिलान-उन-नबी का जुलूस तथा झांकियों में कानून एवं व्‍यवस्‍था के लिए कलेक्‍टर गुप्‍ता ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई।

कानून एवं व्‍यवस्‍था के लिए एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह को बनाया प्रभारी। 







भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने 28 सितम्‍बर को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, मिलान-उन-नबी का जुलूस प्रात: 08 बजे से 02 बजे तक तथा झांकिया निकालते वक्‍त कानून एवं व्‍यवस्‍था को बनाये रखने के लिए एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह को प्रभारी बनाया है। कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने कार्यपालिक दण्‍डाधिकारियों/अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई है।


     जिसमें मिलान-उन-नबी जुलूस के साथ एवं रात्रि में निकलने वाले अखाडे/झांकियों में सम्‍पूर्ण कानून व्‍यवस्‍था के लिए सिटी मजिस्‍ट्रेट अभिषेक शर्मा, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्‍डाधिकारी देवास श्रीमती सपना शर्मा, मीठा तालाब पर प्रात: 09 बजे से विसर्जन समाप्ति तक व्‍यवस्‍था के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्‍डाधिकारी श्री विजय तिलवारे, राजस्‍व निरीक्षक श्री लखनसिंह पूरविया तथा राजस्‍व निरीक्षक श्री योगेन्‍द्र तिवारी, क्षिप्रा नदी पर व्‍यवस्‍था के लिए प्रात: 09 बजे से विसर्जन समाप्ति तक के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्‍डाधिकारी नजूल श्री ज्‍योति जाटव एवं कालूखेड़ी तालाब पर व्‍यवस्‍था के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राकेश सरवटे एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेन्‍द्र कुमार ठाकुर की ड्यूटी लगाई है।



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में