अभियोजन अधिकारी-कर्मचारीगण ने पर्यावरण जागरूकता के लिये मिट्टी की शपथ ली।




भारत सागर न्यूज/नीमच। मेरी माटी मेरा देश अभियान व विश्व पर्यावरण दिवस के संदर्भ मिशन लाईफ के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु जिला लोक अभियोजन कार्यालय के समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण एवं वन विभाग के अधिकारीगण द्वारा ग्राम सेमली चंद्रावत में स्थित मोडी माता रनिंग ग्राउण्ड में पौधा रोपण कर मिट्टी की शपथ ली गई। 





इस अवसर पर उप संचालक अभियोजन बी. एस. ठाकूर, जिला अभियोजन अधिकारी जगदीश चौहान, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी विवेक सोमानी, चंद्रकांत नाफडे़, रितेश कुमार सोमपुरा, राजेन्द्र नायक, वन विभाग के अधिकारीगण जिसमें एस.डी.ओ. दशरथ अखण्ड, वन परिक्षेत्र अधिकारी शरद जाटव एवं जनपद सदस्य समरथ कुमावत व ग्राम सेमली चंद्रावत के सरपंच प्रतिनिधि गुलाबसिंह और अभियोजन कार्यालय के कर्मचारीगण मोहम्मद साजिद कुरैशी, शिव प्रसाद मालवीय व गजेन्द्र सिंह धाकड़ ने हाथ में मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ ली। मेरी माटी मेरा देश एक देश व्यापी और लोकाभिमुख अभियान हैं। मिट्टी को नमन, वीरो का वंदन इसकी टेग लाइन हैं। 



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग