पार्षद द्वारा पूर्व मे दिये गये पत्र का किया खण्डन !




देवास/भारत सागर न्यूज। वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद शन्नो इरफान अली द्वारा आयुक्त रजनीश कसेरा को दिये गये पत्र क्र 112 दिनांक 21.9.2023 के माध्यम से पूर्व पत्र का किया खण्डन। खण्डन पत्र में दी गई जानकारी जो कि निगम अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा 25 प्रतिशत पी.सी. लेने संबंधी जो पत्र दिया था वो पत्र की मुझे पूरी जानकारी नहीं थी। पार्षद शन्नो इरफान अली ने बताया कि मुझे ठेकेदारों के बिलों को लेकर तथा समय पर भुगतान नहीं होने के विवाद को लेकर मुझे 25 प्रतिशत पी.सी. किसी अधिकारी एवं कर्मचारी को लेने की भ्रामक एवं गलत जानकारी दी गई थी। 


दी गई गलत जानकारी का पता मुझे पूर्व पत्र देने के बाद मालूम हुआ। पार्षद शन्नो इरफान अली द्वारा आयुक्त को पुन: पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा है कि पूर्व पत्र मेरी गलती से बिना जानकारी लिये मेने आपको दिया था वह मेरी भूल थी। मुझे जैसे ही पूरी जानकारी प्राप्त हुई वैसे ही मेरे द्वारा पूर्व पत्र का स्वयं के माध्यम से पूरी तरह खण्डन करती हूं तथा मेरे द्वारा पूर्व में दिये गये पत्र को संज्ञान में नहीं लें तथा मेरे द्वारा दिये गये पूर्व पत्र का खण्डन आपकी ओर प्रेषित है।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में