महापौर जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनो को समय सीमा मे निराकरण के लिए भेजा।
भारत सागर न्यूज/देवास। प्रति बुधवार को महापौर जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनो का समय सीमा मे विभागो द्वारा निराकरण किया जाता है। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि जिन आवेदनो का निराकरण तत्काल हो सके ऐसे आवेदनो का जनसुनवाई मे ही तत्काल निराकरण किया जाता है। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने 27 सितम्बर बुधवार की महापौर जनसुनवाई मे नागरिको से 12 आवेदन प्राप्त कर 2 आवेदनो का तत्काल निराकरण करवाया गया तथा शेष 10 आवेदन समय सीमा मे निराकरण किये जाने हेतु संबंधित विभागो मे भेजे गये।
त्रिलोक नगर के पिछे स्थित हिना प्लस कालोनी के रहवासियो के द्वारा उनके मोहल्ले मे पानी की पाईप नही डली है उक्त गली को नर्मदा की डली निगम की पाईप लाईन से जोडे जाने हेतु जनसुनवाई मे अवेदन दिया, जिस पर महापौर ने कहा कि आप सभी को पीने का पानी उपलब्ध हो, इस हेतु आप सभी गली एवं मोहल्ले वाले विधिवत नल कनेक्शन का शुल्क जमा कर आवेदन कर देते हैं तो शीघ्र ही आपके यहॉ छोटी लाईन डालकर पानी उपलब्ध कराया जावेगा। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने विधायक एवं महापौर प्रतिनधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के साथ 10 लायसेंस व 5 मजदूर डायरी का वितरण भी व्यवसायको एवं हितग्राहियो को किया गया। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा कि शहर के नागरिक अपनी निगम संबंधि समस्या महापौर जनसुनवाई मे इस आशा से लेकर आते है कि उनकी समस्याओ का निराकरण हो तथा उन्हे निगम कार्यालय के चक्कर नही लगाना पडे। इसी को दृष्टिगत रखते हुए निगम कार्यालय मे महापौर जनसुनवाई प्रारंभ की गई है।
जिसमे नागरिको द्वारा अपनी समस्याओ का आवेदन प्रस्तुत किया जाता है। नागरिको के आवेदन को या तो तत्काल या फिर समय सीमा मे निराकरण किया जाता है। जिससे नागरिक संतुष्ट होकर महापौर को धन्यवाद भी प्रेषित करते है। जनसुनवाई मे निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री दिनेश चौहान, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, पेंशन प्रभारी मुन्ना कुरैशी, विशाल जगताप, विकास शर्मा, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, कैलाश दशोरे आदि सहित व्यवसायक एवं हितग्राही उपस्थित रहे।
इसे भी पढे - पूर्वजों द्वारा 50 वर्ष पूर्व खरीदी गई जमीन पर विक्रेता के पुत्र करना चाहते है फिर कब्जा।
इसे भी पढे - मुख्यमंत्री निवास तक पैदल यात्रा व अनशन की तैयारी, नगर परिषद की घोषणा पूर्ण नही होने से जनता आक्रोशित।
Comments
Post a Comment