अतिप्राचीन श्री सिद्ध विनायक मंदिर बालगढ़ में उत्साह से मना गणेशोत्सव, आज निकलेगा विसर्जन चल समारोह।
शुद्ध देशी घी की अखंड ज्योत प्रज्वलित होती आ रही है।
भारत सागर न्यूज/देवास। 100 वर्षो से भी अधिक समय से बालगढ़ में स्थापित भगवान श्री सिद्ध विनायक मंदिर पर विगत 87 वर्षो से गणेशोत्सव समस्त गणेश भक्त मण्डल द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पं. आचार्य नरेन्द्र कुमार शुक्ल एवं पं. अजय दुबे ने बताया हर वर्ष भगवान श्री गणेश जी की स्थापना के दिन से प्रतिदिन प्रात: 11 बजे आरती कर भोग लगाया जाता है। महिला मंडल द्वारा भजन-कीर्तन किए जाते है। शाम 7 बजे संध्या महाआरती व भक्तजनों द्वारा भजन कीर्तन किए जाते है।
अनंत चर्तुदशी के दिन गुरूवार को विसर्जन पूजन एवं ढोल-ढमाकों के साथ भगवान गणेश को नगर भ्रमण कराया जाकर विसर्जित विधि विधान पूर्वक विसर्जित किया जाएगा। चल समारोह में आसपास के गांव सहित शहर के भक्तजन बड़ी संख्या में भाग लेकर भगवान को विदा करते है। जब से भगवान सिद्ध विनायक यहां विराजित हुए है। तभी से शुद्ध देशी घी की अखंड ज्योत प्रज्वलित होती आ रही है। गणेश उत्सव के 9वें दिन भगवान श्री गणेश को छप्पन भोग लगाया जाकर महाप्रसादी का वितरण किया गया। मंदिर समिति एवं स्थानीय भक्तों द्वारा विगत 12 वर्षो से चामुण्डा स्टेण्डर्ड मिल कम्पनी बंद होने के पश्चात भी गणेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
Comments
Post a Comment