मुख्यमंत्री सीहोर जिला अंतर्गत अपनी गृह विधानसभा बुदनी के भैरून्दा जनपद के ग्राम निमोटा और पाचोर में आयोजित जनसंवाद एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
सीहोर - मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सीहोर जिला अंतर्गत अपनी गृह विधानसभा बुदनी के भैरून्दा जनपद के ग्राम निमोटा और पाचोर में आयोजित जनसंवाद एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने निमोटा में 06 करोड़ 30 लाख 31 हजार रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया और विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए, वही पाचोर में 26 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन और शिल्यान्यास किया गया।
इसे भी पढे - खुशखबर खुशखबर खुशखबर लाड़ली बहनों को घरेलू गैस कनेक्शन गैस सिलेंडर रिफिल रू. 450 में मिलेगा!
इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं सरकार को परिवार ही तरह चला रहा हूँ, लोगो की जिन्दगी में खुशियां लाने के लिए मैं दिनरात काम कर रहा हूँ, आपकी तकलीफों को दूर करना, आपके चेहरों पर सदैव मुस्कुराहट बनाए रखना और आपकी आंखो में कभी आसूँ नही आने देना मेरा फर्ज है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाडली बहना योजना और उज्जवला योजना के परिवारों को अब 450 रूपए में एलपीजी गैस सिलेण्डर प्रदान किया जाएगा, सभी पंचायतों में लाडली बहना के फॉर्म के लिए लगाए गए कैम्पों की तरह ही एलपीजी गैस सिलेण्डर के लिए फॉर्म भरवाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निमोटा में 06 करोड़ 30 लाख 31 हजार रूपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया, उन्होंने 4 करोड़ 75 लाख 70 हजार रूपए की लागत से ग्राम छापरी से सुआपानी तक बनाये जाने वाले 4.50 किलोमीटर लम्बे मार्ग का भूमि पूजन किया।
इसे भी पढे - मुख्यमंत्री ने महापंचायत में की घोषणाओं से 400 रुपये कालखंड में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं में हर्ष....
Comments
Post a Comment