बलाई महापंचायत का आयोजन समिति ने किया : खंडन बलाई महापंचायत का समाज जनों ने किया विरोध.....
भोपाल - आगामी चुनाव को देखते हुए दिनांक 23 सितंबर 2023 शनिवार को बलाई महापंचायत का आयोजन अखिल भारतीय बलाई महासभा के नेतृत्व में होना था, लेकिन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अंबाराम मालवीय के द्वारा समाजजनों को गुमराह कर के चंदा वसूला जा रहा था। आयोजन समिति के अध्यक्ष चंदर मालवीय ने बलाई महापंचायत का विरोध किया और इस आयोजन समिति के पद से मुक्त हुआ। आयोजन समिति के सचिव सुनील मसानी ने इस कार्यक्रम का पुरजोर विरोध किया और भोपाल के बलाई समाज के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बलाई महापंचायत को भोपाल में आयोजित नही होने देंगे।
इसे भी पढे - कलेक्टर गुप्ता ने 2 आरोपियों को किया जिलाबदर.....
आयोजकों द्वारा बलाई समाज के लोगों को गुमराह कर चंदे के नाम पर अवैध रूप वसूली की जा रही है, जिससे हम समाजजन का मन व्यथित और दुखी हैं। इसलिए हम आयोजन को निरस्त करने की घोषणा करते हैं। साथ ही बलाई समाजजनों को सूचित किया जाता है कि बलाई महापंचायत के नाम से यदि अंबाराम मालवीय या कोई भी चंदाखोर समाजजनों से पैसों की मांगनी करता है तो उसकी शिकायत क्षेत्रीय पुलिस थाने में दर्ज कराएं।
इसे भी पढे - लाडली बहनाओ अगले महीने मामा शिवराज 1250 रुपये की राशि आपके खाते में डालेंगे - नरेन्द्रसिंह तोमर
Comments
Post a Comment