संत रविदास समाज के ट्रस्ट मंडल ने बजरंग दल शौर्य यात्रा का किया स्वागत....
राजगढ़ - नगर में बजरंग दल शौर्य यात्रा का स्वागत संत श्री रविदास समाज के ट्रस्ट मंडल के सदस्यों ने किया इस अवसर पर राजगढ़ नगर वासियों और रविदास समाजजन पुष्प राज के साथ शौर्य यात्रा में शामिल साधु संतों का स्वागत कर आशीर्वाद लिया साथ ही भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन कर अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के उद्घाटन के लिए प्रभु श्री राम से सभी ने प्रार्थना कर जल्दी श्रीराम लाला मंदिर में विराजित हो ऐसी प्रार्थना की।
इस अवसर पर संत रविदास समाज ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण डामेचा़ , मांगीलाल चोयल ,रतन चौहान ,हरिजी मिस्त्री सहित बड़ी संख्या में राजगढ़ नगर वासी मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment