आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई....
देवास - कलेक्टर महोदय देवास ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में एवं आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई के नेतृत्व में आज दिनांक 02.09.2023 को वृत्त देवास के ग्राम बरोठा के सासी मोहल्ले में एवं तालाब तथा नाले में 8 चलित भट्टियां बरामद हुई, जिन्हे मौके पर नष्ट किया गया। ड्रमो मैं भरा महुआ लाहन की मात्रा लगभग 7500 किलोग्राम एवम 65 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद हुई।
इसे भी पढे - बाबा भवरनाथ महाराज मंदिर पर दो माह तक चलने वाले अभिषेक का पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन..........
जप्त महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया, जप्त महुआ लहान मैं से लगभग 100 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बनाई जा सकती थी जो कि मानवीय स्वास्थ्य के लिए अनुपयुक्त / हानिकारक होती है । कार्यवाई के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 5 प्रकरण पंजीबद किए गए प्रकरणो को विवेचना लिया गया, जप्त सामाग्री का बाजार मूल्य लगभग 763000 रुपए है।
इसे भी पढे - शिवराज सिंह की झूठी घोषणा झूठे वादे और लुभावने भाषण ज्यादा दिन चलने वाले नहीं : कमल सिंह चौहान.......
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डी.पी.सिंह, प्रेम यादव,निधी शर्मा, विजय कुचेरिया, कैलाश जामोद, मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, विकास गौतम, दीपक , नितिन सोनी, आशीष गुप्ता नवागत आरक्षक निहाल खत्री, निकिता परमार, एवं नगर सैनिक सम्मिलित थे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment