माही नदी के पानी से बर्बाद हुई फसलों का एसडीएम राहुल चौहान द्वारा निरीक्षण किया गया!




सलवा - ग्राम पंचायत सलवा के मजरा खाकरिघाट,सितरीपाडा गांवो का एस.डी.एम. राहुल चौहान द्वारा माही नदी के पानी छोड़े जाने से बर्बाद हुई फसलों का एस.डी.एम. द्वारा निरीक्षण किया गया। पिछले दिनों अतिवृष्टि हुई जिससे माही नदी डेम पूरा भर जाने से माही डैम के 7 गेट खोले गए थे, जिसमें माही डैम के नीचे के गांव के खेतों में माही डैम से छोड़े गए पानी से खकरिघाट, सितरिपाड़ा के किसानों के खेत की फैसले पानी में बह गई, जिसका निरीक्षण बुधवार को एस.डी.एम. राहुल चौहान, एस.डी.ओ. विशिष्ट लाबरिया द्वारा निरीक्षण किया गया। गांव में शौचालय नहीं होने से सरपंच सचिव को फटकार भी एसडीएम द्वारा लगाई गईम, जिसमें जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह, सरपंच सोभाराम औसारी, सहायक सचिव सचिन मेड़ा और किसान उपस्थित थे। 





एस.डी.एम. राहुल चौहान को इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जो माही डैम के पानी से बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण दलो को सर्वे का बोला गया है और यह भी निर्देश दिए गए है कि सर्वे करते समय किसानों को साथ में रखकर सर्वे किया जाए और जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए। 



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...