न्यूनतम पेंशन में वृद्धि की मांग को लेकर वरिष्ठ नागरिक परिसंघ ने सौंपा ज्ञापन!





देवास। वरिष्ठ नागरिक परिसंघ (भामसं से संबंद्ध) ने सोमवार को प्रांतीय आह्वान पर ईपीएस 95 के अंतर्गत न्यूनतम पेंशन में वृद्धि किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जिलामंत्री शिवकुमार संघवी ने बताया कि देश के लगभग 20 लाख कर्मचारी ईपीएस 95 पेंशन योजना अंतर्गत वर्ष 2014 से एक हजार रूपए या उससे भी निवृत्ति वेतन प्राप्त कर रहे है। विगत 9 वर्ष से इसमें बढ़ोतरी नही हुई है। इतने कम पेंशन में वरिष्ठ नागरिकों का गुजारा संभव नही हो सकता। 





परिसंघ की मांग है कि न्यूनतम पेंशन 5 हजार रुपए प्रतिमाह दी जाए। न्यूनतम पेंशन रूपए पांच हजार पर आधारित महंगाई भत्ता जोड़ा जाए। वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए। केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना में देशभर के वरिष्ठों कों शामिल किया जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रघुवंशी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह तोमर, उपाध्यक्ष प्रमोद व्यास, भामसं से एल.एन. मारू, विभाग प्रमुख अजय उपाध्यक्ष, सह विभाग प्रमुख राजू लोधी, महेन्द्र सिंह परिहार, गौरी शंकर चौबे, पदमाकर जोशी, एलएन राजपूत, प्रदीप शर्मा, कैलाश पटेल, केसी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में परिसंघ के सदस्य व वरिष्ठ जन उपस्थित थे। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में