वाल्मीकि समाज गोगा नवमी पर हजारों की संख्या में समाज के समाज गणों के साथ निकाला चल समारोह एवं हुआ विशाल भोजन भंडारा




आष्टा/रायसिंह मालवीय - वाल्मीकि समाज आष्टा द्वारा समाज के आराध्याय गोगा देव जी महाराज गोगा नवमी पर्व पर हजारों की संख्या मौजूदगी में नगर के प्रमुख मार्गो से गोगा देव जी महाराज का छड़ी निशान के साथ चल समारोह निकाला जिसमें मुख्य रूप से गोगा देव छड़ी निशान पर खूबसूरत सहरे सजाए गए मुख्य रूप से अध्यक्षता कर रहे राहुल वाल्मीकि एवं समाज के चारों छड़ी निशान के भगत जी एवं अध्यक्षों का स्वागत हिंदु उत्सव समिति, नगर पालिका , बजरंग दल , रैकवार समाज , दीपक मारुति ऋषि कमलेश मित्र मंडल, सुभाष नामदेव , घेंघट परिवार एवं अन्य संगठन द्वारा समस्त महादेव छड़ी निशान निकाल भक्तों का स्वागत किया गया। 


इसमें मुख्य रूप से राहुल वाल्मीकि अशोक सांगते जितेंद्र सिंघन जीवन कलोसिया एवं चारों छड़ी के भगत आशीष भगत सतीश भगत अनिल भगत आशीष भगत का सपा पहन कर स्वागत किया गया चल समारोह के समापन के बाद राहुल वाल्मीकि मित्र मंडल द्वारा समाज के समस्त सामाजिक लोगों को हजारों की संख्या में भोजन प्रसादी भंडारा कराया गया इस अवसर पर दीपक नरवले अमित सांगते मनोज गहलोत्रे सोनू गहलोत्रे बनवारी पवार रोहित राठौर आदित्य डूमाने कामेश एवं सभी समाज गण मौजूद रहे। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में