जिला योग आयोग का गठन, अनंत जोशी बने समिति अध्यक्ष।
भारत सागर न्यूज/देवास। मप्र में नवगठित योग आयोग अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने देवास जिले का दौरा किया। इस दौरान श्री शर्मा ने जिला एवं तहसील योग आयोग के सदस्यों की बैठक लेकर अपनी भावी योजनाओं को बताया और प्रत्येक ग्राम तक योग समितियों का निर्माण व योग कक्षाओं के संचालन की योजना की जानकारी दी।
प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने देवास जिले में योग आयोग का गठन करते हुए देवास जिला योग आयोग का अध्यक्ष अनंत जोशी, सचिव जिला शिक्षा अधिकारी एचएल खुशाल, उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सोलंकी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कराहे, जिला योग प्रभारी हजारी लाल जाट, सदस्य कैलाश चतुर्वेदी, महेश पण्डया, करण वर्मा, श्रीमती प्रशंसा यादव, श्रीमती प्रिया शर्मा, कुं. रिंकी दिवाकर को मनोनीत किया गया। इस दौरान राज्य महिला पतंजलि की अध्यक्ष डॉ. पुष्पांजलि शर्मा, नूतन स्कूल प्राचार्य विष्णु वर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संचालन संजय जोशी ने किया एवं आभार अजब सिंह ठाकुर ने माना।
इसे भी पढे - इंडस्ट्रियल एरिया की जानकी आइल मिल में लगी भीषण आग।
Comments
Post a Comment