मध्य प्रदेश के लोगों ने मन बना लिया है, भारी बहुमत से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है - सज्जन वर्मा






आष्टा/रायसिंह मालवीय -  पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा सिद्दीक़गंज में आयोजित सभा के लिए आष्टा रेस्ट हाउस से विशाल काफिले के साथ निकले और रास्ते में अंबेडकर परिसर ,पदमसी, लसूडिया विजयसिंह, नानकपुर, कन्नौज मिर्जी जोड़, खामखेड़ा, जत्रा, खाचरोद ,उदयपुर जोड़, नौगांव जोड़ ,बापचा बरामद जसमत जोड़ आदि पर लोगों ने पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का गर्म जोशी से स्वागत करते हुए काफिले के साथ सभा स्थल पहुंचे।

संविधान बचाओ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा आज देश में जो लोग सरकार में बैठे हैं नरेंद्र मोदी, अमित शाह वहा लोग संविधान को लगातार कमजोर करने का काम कर रहे हैं इस कारण कांग्रेस पार्टी संविधान बचाओ अभियान चला रही है जिसके अंतर्गत हमने 14 अप्रैल को आष्टा में संविधान बचाओ सभा का आयोजन किया और आज एक बार फिर हम सिद्धिगंज में संविधान बचाओ सभा का आयोजन कर रहे हैं। भाजपा के लिए संविधान एक किताब है जबकि हम लोगों के लिए संविधान गीता ,बाइबल, रामायण ,कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब जैसा पवित्र है आज जो लोग भारत का नाम बदलने की बात करते हैं वह हमें क्या सिखाएंगे हमारा नेता राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलते हुए एक यात्रा निकाली जिसका नाम भारत जोड़ो यात्रा था मध्य प्रदेश की धरती पर पैदा हुए बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखा जिसमें बापू महात्मा गांधी के विचार पंडित नेहरू के विचार मौलाना अबुल कलाम आजाद के विचार सरदार पटेल के विचार के साथ ही देश की आत्मा का समावेश है। जिसको भाजपा खत्म करना चाहती है पर मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि आप लोगों के हैसियत नहीं है जो आप संविधान बदल सको यदि आपने संविधान से छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो इस देश की जनता को खुद को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी।


सज्जन वर्मा ने आगे कहा कांग्रेस जो कहती है करती है कर्नाटक में हमारी सरकार बनी एक करोड़ 35 लाख महिलाओं के खाते में गृह लक्ष्मी योजना के अंतर्गत हमने 2000 रुपया प्रति माह डालना शुरू कर दिया वहीं मध्य प्रदेश में सरकार जाने से बचने के लिए 1000 रुपया डालने की शुरुआत शिवराज सरकार ने की है जबकि शिवराज सरकार एवं मोदी सरकार की नीतियों के कारण इससे कहीं गुना राशि महंगाई के कारण हमारी बहनों एवं उनके परिवार से छीन ली जाती है कांग्रेस के समय 410 रुपए में मिलने वाला गैस सिलेंडर आज 1150 रुपए में मिल रहा है हर तरफ महंगाई डायन की तरह खा रही है सज्जन वर्मा ने कहा प्रदेश की जनता ने मन बना लिया कमल नाथ जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बनेगी जिसे मोदी साहब की हैसियत नहीं होगी खरीदने की और जब हमारी सरकार बनेगी तो 
हम हमारी बहनों को 1500 रूपया महीना देंगे।

 500 रूपया में गैस सिलेंडर देंगे।

 किसानों को 5 हॉर्स पावर तक बिजली के स्थाई एवं अस्थाई कनेक्शन फ्री देंगे । साथ ही किसानों को 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे ।

इसके साथ ही हम युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे ।

भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे। और आने वाले समय में एक नया मध्य प्रदेश जिसके किसान के चेहरे पर मुस्कान हो युवाओं के हाथ में काम हो महिलाएं सशक्त हो और उनके ऊपर अत्याचार ना हो और हमारे छोटे व्यापारी भाई आसानी से व्यापार करें गरीब को राहत मिले इस तरह का मध्य प्रदेश बनाने के लिए काम करेंगे।


उपरोक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ बलवीर तोमर कैलाश परमार, एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार यादव, सिद्दीक़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी, पहलाद सिंह वर्मा, मेहरवान सिंह मुंडीखेड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, गुलाबबाई ठाकुर, जाहिद गुड्डू , महेश मुंडीखेडी, अरविन्द सेमलीबारी, देवेंद्र ठाकुर संगठन मंत्री गणेश तिवारी, दीपक ठाकुर बलवान ठाकुर इछावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, एच आर परमाल, कमलसिह चौहान, घनश्याम जांगडा जगदीष चौहान,नरेंद्र भाटी, मनोहर पंडितिया, बाबूलाल मालवीय, सुनील कटारा, राजकुमार मालवीय ,हेमंत वर्मा, राजाराम, बड़े भाई फैजुल्ला खान ,नरेन कुशवाह, खालिद पठान, रमेश मुकाती विजेन्द्र ठाकुर, रविन्द्र धुराडा, महिपाल ठाकुर, भीष्म सिंह, राजेन्द्र भरेवा, शैलेंद्र बावड़ी,चेतन सेमलीबारी, गोतम सिंह, राजेन्द्र रामपुरा,राहुल जाट, दौलत सिंह, राय सिंह,रमेश मेवाडा, दौलत पटेल, कमल सेठ, सुनील कटारा,राजेंद्र ठाकुर,महेष परमार, दिग्विजय सिंह राजूपत, शेलेंद्र कुरावर,तोसीफ, बाबा,फैजउद्दीन, प्रेम पटरिया, राजेन पटेल, अरविंद जताखेडा, सनव्वर खान, राधेश्यम सोनी, राजकुमार मालवीय, बनप सिंह पटेल, टोनी कोठरी, राकेश जावरिया, असार अली,षेख राजा,षेख फारूक, कमल बडलिया,आशिक, शंकर सोनी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !