करणी सेना जिला अध्यक्ष इंदौर सिसाैदिया का स्वागत किया......
देवास। करणी सेना के इंदौर जिला अध्यक्ष ऋषिराजसिंह सिसौदिया का समाजसेवी ठा. मोहनसिंह चंदाना के नेतृत्व में राजपूत समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों ने स्वागत कर शगुन स्वरूप नारियल भेंट किया। सिसोदिया ने उपस्थित समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा, कि पूरी निष्ठा के साथ सभी समाज बंधु तन, मन, धन से समाजिक हितों की रक्षा करने में सहयोग प्रदान करें।
सभी समाज बंधुओं ने समाजहित में पूर्ण सहयोग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विजेंद्रसिंह, अजयसिंह, हरि सिंह, शुभमसिंह पंवार, आनंदसिंह पंवार सहित समाजसेवी उपस्थित थे।
इसे भी पढे - खुशखबर खुशखबर खुशखबर लाड़ली बहनों को घरेलू गैस कनेक्शन गैस सिलेंडर रिफिल रू. 450 में मिलेगा!
Comments
Post a Comment