प्रेम और क्षमा का संदेश देता है भुजरिया पर्व - कैलाश परमार पूर्व नगर पालिक अध्यक्ष !
कैलाश परमार मित्रमंडल ने किया चल समारोह का शानदार स्वागत!
आष्टा/रायसिंह मालवीय - नगर की शानदार सांस्कृतिक परम्पराओं के निर्वहन में आपसी मेलजोल और भाईचारगी को बढ़ाने वाले भुजरिया पर्व का चल समारोह जोरशोर से निकाला गया । खारी कुंडी चौराहा पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार मित्र मंडल ने वरिष्ठ समाज सेवी मोहन सिंह अजनोंदिया के मुख्य आतिथ्य में चल समारोह का शानदार स्वागत किया।
रक्षाबंधन के दूसरे दिन नगर में मुख्यरूप से कुशवाह समाज और प्रजापति समाज द्वारा भुजरिया पर्व उत्साह पूर्वक मनाया जाता है । भुजरिया के रूप में एक दूसरे को हरित पर्ण दे कर सभी लोग परस्पर क्षमा याचना कर प्रेम का संदेश देते हैं । भुजरिया के चल समारोह में नगर के सभी समाज के लोग तथा बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष और बच्चे शामिल हुए । जुलूस के आगे धर्म ध्वजा फहराते युवाओं सहित , बिनाकी मंडल , महिला मंडल तथा प्रमुख जन का कैलाश परमार मित्र मंडल ने पुष्प वृष्टि कर स्वागत किया श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था भी कैलाश मित्र मंडल ने की । इस अवसर पर चल समारोह में शामिल पूर्व पार्षद तथा कुशवाह समाज के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह , माखन कुशवाह , शिव प्रजापति , नरेंद्र कुशवाह जिम , भूरा प्रजापति श्रीमती गिरिजा कुशवाह , कुशवाह समाज की जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती गीता कुशवाह आदि का साफा एवम पुष्पमाला से अभिनन्दन किया गया वही राम नामी दुपट्टे से भी सभी का स्वागत किया गया।
जुलूस में शामिल डीजे और नगाड़ों की थाप पर थिरकते युवा वर्ग उत्सवी माहौल को दोगुना कर रहे थे । सर पर कलश और भुजरिया ले कर चल रही महिलाओं का भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । काछिपुरा से शुरू हुआ चल समारोह बुधवारा और पुराना बस स्टैंड होते हुए भुजरिया ले कर पार्वती तट पर पहुंचा । जहां विधि विधान से परम्परागत पूजा अर्चना की गई । स्वागत कर्ताओ में कैलाश परमार , वरिष्ठ समाज सेवी मोहन सिंह अजनोंदिया , जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप प्रगति , दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष आनन्द पोरवाल , पूर्व पार्षद अनिल धनगर , नरेंद्र पोरवाल ,सुरेंद्र पोरवाल , संजय जैन किला , युवा अभिभाषक पल्लव प्रगति , तेज सिंह पाटीदार मनीष सेन , संतोष मालवीय विपिन सिंघी , रिशु पोरवाल आदि शामिल थे।
इसे भी पढे - रक्षाबंधन पर बहनों को मिली सौगात, चार स्थानों पर बोरिंग में मोटर डाल पानी प्रदाय करना किया शुरू!
इसे भी पढे - आष्टा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में किया जाएगा सेवा दल का गठन:- नरेंद्र खंगराले!
Comments
Post a Comment