जन आशीर्वाद यात्रा का आज सीहोर जिले में आष्टा विधानसभा क्षेत्र से रात्रि 7 बजे होगा भव्य प्रवेश ग्राम मैना में होगी सभा, भव्य स्वागत : अगवानी की सभी तैयारिया पूर्ण,पूरा क्षेत्र भाजपा मय हुआ......
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मैना में आमसभा को करेंगे संबोधित.....
आष्टा/राय सिंह मालवीय - विकास और गरीब कल्याण के कामों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जनआशीर्वाद यात्रा आज 15 सितम्बर शुक्रवार को सीहोर जिले में आष्टा विधानसभा क्षेत्र से रात्रि 7 बजे प्रवेश करेगी। सीहोर जिले में उज्जैन संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा आ रही है । उज्जैन संभाग की नीमच से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा आज 15 सितम्बर शुक्रवार को रात्रि 7 बजे अरनडिया जोड़ से प्रवेश करेगी ।
सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय ने बताया की उक्त यात्रा का सीहोर जिले में प्रवेश पर पहली मंच सभा रात्रि में ग्राम मैना में होगी,जिसे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान संबोधित करेंगे। यात्रा का रात्रि विश्राम मैना ग्राम में होगा। यात्रा दूसरे दिन 16 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से मैना से शुरू होगी जो कुमडावदा हकीमाबाद,चौपाटी,अलीपुर,भोपाल नाका,किलेरामा,कोठरी के बाद यात्रा इछावर विधानसभा में अमलाह से प्रवेश करेगी यहा से यात्रा सीहोर विधानसभा में प्रवेश होगा। श्री रवि मालवीय ने जानकारी दी कि उक्त यात्रा में 16 सितम्बर को आष्टा में केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी शामिल होंगी । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की।
इसे भी पढ़े - खुशखबर खुशखबर खुशखबर लाड़ली बहनों को घरेलू गैस कनेक्शन गैस सिलेंडर रिफिल रू. 450 में मिलेगा!
उक्त यात्रा सीहोर जिले में दो दिन 15 एवं 16 सितम्बर को रहेगी। 16 सितम्बर को यात्रा के शुरू होने के पूर्व ड्रीम रिसोर्ट में प्रातः 10 बजे पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया है। पत्रकारवार्ता के बाद मैना से यात्रा पुनः शुरू होगी। यात्रा के जिला प्रभारी ललित नागोरी ने बताया की यात्रा के आगमन को लेकर उसकी भव्य अगवानी,स्वागत को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों, भाजपा के सभी मोर्चा,प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं,सभी मंडलो ने भव्य तैयारियां की है,सभी के सहयोग से आ रही यात्रा का अभूतपूर्व सभी कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। यात्रा के आगमन को लेकर जनता में भी अपार उत्साह नजर आ रहा है।
इसे भी पढे - खुशखबर खुशखबर खुशखबर लाड़ली बहनों को घरेलू गैस कनेक्शन गैस सिलेंडर रिफिल रू. 450 में मिलेगा!
इसे भी पढ़े - मुख्यमंत्री ने महापंचायत में की घोषणाओं से 400 रुपये कालखंड में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं में हर्ष....
Comments
Post a Comment