आज़ादी के 77 वर्ष बीत जाने के बाद भी, मुख्यमंत्री के गृह जिले के खेड़ापुरा गांववासी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित।
शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो चुनाव का करेंगें बहिष्कार : जीवनराज द्रविड़।
भारत सागर न्यूज़/ सीहोर/आष्टा/राय सिंह मालवीय - कहने को देश आज़ादी के 77वें वर्ष का महोत्सव मना रहा है, तो वहीं मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर की जावर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम खेड़ापुरा निवासी आज भी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है।
ग्राम पंचायत का अभिन्न अंग कहे जाने वाले खेड़ापुरा गांव जिसकी आबादी लगभग 1000 के आसपास है। लेकिन आलम यह है कि गांव का प्राथमिक शाला केंद्र बंद पड़ा है जिसके कारण गांव के बच्चों को पढ़ाई एक सपना जैसा लग रहा है। वही आंगनबाड़ी की बात करें तो इतनी आबादी होने के बावजूद भी यहां आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है। बच्चों को पोषण आहार नहीं मिल पाता है। इस गांव में चौकीदार तक नहीं होने से गांव में शासन-प्रशासन की योजनाओं का लाभ आमजन को नहीं मिल पाता। वही खेड़ापुरा गांव तक पहुंचने के लिए भी रोड नहीं है। ग्रामीणों को कच्चे रास्ते का ही उपयोग करना पड़ता है।
इसे भी पढ़े - जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंचे, दुखी और परेशान किसानों के बीच खराब हुई फसल के सर्वे के अधिकारियों को दिया निर्देश।
बरसात के दिनों में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त समस्या का शीघ्र समाधान करने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों ने जावर तहसीलदार को कलेक्टर महोदय के नाम लिखित आवेदन दिया। ज्ञापन का वाचन करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीवन राज द्रविड़ ने कहा कि अगर उक्त समस्या का शीघ्र समाधान नहीं होता है तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे व तहसील कार्यालय जावर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीवन राज द्रविड़, ऋषि पटेल जनपद प्रतिनिधि आष्टा, शक्ति सिंह पटेल, विक्रम सिंह चाचा, कैलाश, अनार सिंह, करण सिंह, नरेंद्र, कैलाश सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment