सतलोक आश्रम उड़दन बैतूल में संत रामपाल जी के 73वां अवतरण दिवस पर 51 जोड़ों का दहेज मुक्त विवाह,254 यूनिट रक्तदान व 2372 देहदान के फार्म भरे गए....





बैतूल/संजू सिसोदिया - बैतूल जिले के ग्राम उड़दन में स्थित सतलोक आश्रम में जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के 73 वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में महाविशाल आध्यात्मिक सत्संग,महाविशाल भंडारे, गरीबदास जी महाराज की अमरवाणी का अखंड पाठ,रक्तदान व दहेज़ मुक्त विवाह समागम का आयोजन दिनांक 06 सितंबर से 08 सितंबर 2023 तक किया जा रहा है। इस महाविशाल तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आश्रम में 51 जोड़ो का अंतर्जातीय विवाह मात्र 17 मिनिट में गुरुवाणी द्वारा संपन्न हुआ। इस विवाह में किसी प्रकार का आडंबर देखने को नहीं मिला,विवाह के सभी जोड़े सिंपल कपड़ो में बैठे रहे व अपने गुरुदेव जी की अमरवाणी को सुनकर सादगीपूर्ण तरीके से विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। आश्रम में लगे रक्तदान शिविर में श्रद्धालुओं की लाइन बड़ी लंबी थी, जिला चिकित्सालय बैतूल द्वारा 254 यूनिट रक्तदान लिया गया साथ ही 2372 भक्तात्माओं ने देहदान के फार्म भरवाएं।



आश्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने के लिए 300×600 के स्थाई शेड के अलावा दो बड़े वॉटरप्रूफ डूम व कई वॉटरप्रूफ टेंट की भी व्यवस्था की गई।आश्रम समिति द्वारा बैतूल रेलवे स्टेशन से संगत को लाने ले जाने के लिए कई बसों की भी व्यवस्था को गई है। इस महाविशाल भंडारे के लिए देशी घी से बने बूंदी के लड्डू बनाए गए साथ ही देशी घी से निर्मित सब्जी-पूड़ी,दाल-चावल का भंडारा सभी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चौबीसों घंटे लगातार चल रहा है। फोर लाइन से लगे होल्डिंग्स व प्रदर्शनी के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज जी के उद्देश्य व वाणियां मन को आनंदित करने वाली है। 


रोड से जाने वाले राहगीरों ने आश्रम का ऐसा नजारा देखा वो देखते ही रह गया। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि इतनी अधिक संख्या में लोगों के आने व लगातार बरसात होने के बाद भी सेवादार अपनी सेवाओं में डटे रहे व किसी भी प्रकार की अव्यवस्था देखने को नहीं मिली। संत रामपाल जी महाराज जी की सर्व संगत की और से सर्व धर्म प्रेमी जनता/समस्त मानव समाज को इस पापनाशक भंडारे में आने के लिए खुला निमंत्रण दिया गया था इसी के चलते पहले व दूसरे दिन कार्यक्रम में कई लाखो लोग आकर भंडारा ग्रहण कर चुके है। व कई जनप्रतिनिधि व पूरा प्रशासन  इस महासमागम में पहुंचे व पूरी तरह सहयोग किया गया आश्रम के सेवादारों ने बताया कि 08 सितंबर 1951 को धरती पर अवतार संत रामपाल जी महाराज जी का जन्म हरियाणा प्रांत के गांव धनाना में हुआ,जिन्होंने वर्तमान में सर्व मानव समाज को सर्वधर्म ग्रंथो में वर्णित सतभक्ति विधि बताई है, ऐसे महापुरुष जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी का इस वर्ष 73 वां अवतरण दिवस पूरे धूम धाम से सतलोक आश्रम उड़दन सहित कुल 9 आश्रमों में मनाया जा रहा है। इस महाविशाल समागम का आयोजन जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के पावन सानिध्य में किया जा रहा है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

देवास का ऐसा टोल जहां अंधेरे में सफर करने के लगते हैं पैसे ...? Such a toll in Dewas where traveling in the dark costs money...?