चुनार डेम की पाल के मध्य 6 जगहो से पानी का रिसाव निरंतर जारी, ग्रामीण जनता हुई भयभीत , चुनार डेम के निर्माण मे भारी भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी की बू आ रही है इसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए - विधायक ग्रेवाल......
सरदारपुर - चुनार डेम तालाब के निर्माण मे भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी की बात को लेकर विधायक प्रताप ग्रेवाल के नैतृत्व मे ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर एसडीएम राहुल चैहान को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने के पहले विधायक ग्रेवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनार डेम तालाब मे प्राक्कलन अनुसार कार्य नही हुआ है। काली मिट्टी का उपयोग नही किया गया, डेम की पाल के मध्य से 5 से 6 जगहो से पानी का रिसाव हो रहा है जिससे लगभग 15 हजार ग्रामीणो मे भय का माहौल व्याप्त हो गया है। इस तालाब के निर्माण से भारी भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी की बू आ रही है। इस की उच्च स्तरीय जांच की जाना चाहिए। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि जल संसाधन उपखण्ड क्रमांक 1 सरदारपुर मे चुनार डेम तालाब का निर्माण 2018 मे 25 करोड की लागत से हुआ था, जिसमे लगभग एक दर्जन ग्रामो की 1620 हैक्टेयर जमीन सिंचित करने का लक्ष्य था। चुनार डेम तालाब निर्माण मे कई अनियमितता हुई है।
प्राक्कलन अनुसार काली मिट्टी का भराव नही किया गया, पानी का छिडकाव एवं दबाई कार्य नही हुआ है फिल्टर सही तरीके से नही बनाया गया, डेम का स्लोप कम कर खडा कर दिया गया चुनार डेम तालाब मे केवल मुरम का भराव कर तालाब का निर्माण किया गया जिसमे भारी भ्रष्टाचार हुआ है। ग्रामीणो द्वारा पूर्व मे भी चुनार डेम तालाब की जांच के संबंध मे विभागीय अधिकारियो को अवगत करवाया था लेकिन विभागीय अधिकारियो द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया विगत दिनांक 08 सितंबर 2023 को कच्ची मुरम धंसने से स्लूज गेट के पास भंवर रूपी गड्डा बन गया तालाब की पाल के मध्य से 5 से 6 जगहो से पानी का रिसाव निरंतर जारी है पानी के निरंतर रिसाव से चुनार डेम तालाब के नीचे निवासरत एक दर्जन गावो के लगभग 15 हजार ग्रामीणो की जान पर खतरा मंडरा रहा है। कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है। चुनार डेम तालाब के निर्माण मे भारी भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी की उच्च स्तरीय जांच कर निर्माण कंपनी एवं दोषी अधिकारी-कर्मचारियो के ऊपर उचित कार्यवाही करने एवं तालाब की पाल की पुनः मरम्मत की जाए।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधी सुरेन्द्रसिंह पटेल, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, मोहनलाल मुकाती, यु.का.वि. अध्यक्ष दिनेश चौधरी, ब्रजेश ग्रेवाल, खुमानसिंह बारिया, कैलाश भुरिया, विरसन भगत, शंकरदास बैरागी, दुलीचंद पाटीदार, दिलीप वसुनिया, केकडिया डामोर, अमरसिंह पटेल, अर्जुन गेहलोत, दलपतसिंह पाल, त्रिलोकसिंह पडियार, मांगीलाल डामर, भुरू तडवी, मंगलसिंह, कैलाश भुरिया, करण डामोर, वागु वसुनिया, समन्दर बामनिया, जीवनसिंह सिसौदिया, प्रकाश सौलंकी, सोहन मेडा,गोबरिया मावी, निलेश सिंगार, भारत सिंगार, बलराम मकवाना, राजेश गुण्डिया, विकास खराडी, विश्राम तडवी, विजय दय्या, सुनील कटारा, लोकेन्द्रसिंह दरबार आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इसे भी पढे - मुस्लिम समाज के कई नेता भाजपा में शामिल हुए, विधायक सुदेश राय ने कहा-सभी का भाजपा पर विश्वास.........
Comments
Post a Comment