पूर्वजों द्वारा 50 वर्ष पूर्व खरीदी गई जमीन पर विक्रेता के पुत्र करना चाहते है फिर कब्जा।
देवास। पूर्वजों द्वारा खरीदी गई जमीन पर 50 वर्ष से किशनगढ़ निवासी तेरसिंह, रेवाराम, सुखराम, मांगीलाल एवं हरेसिंह पिता बंशीलाल अचाले खेती करते आ रहे है। कृषि भूमि पर प्रताप पिता देवीसिंह बघेल एवं ठाकेरिया पिता प्रताप बघेल निवासी टेमरिया तहसील मनावर धार कब्जा करना चाहते है। जिसकी शिकायत पांचो भाईयों ने मांग को जनसुनवाई में कलेक्टर से की। शिकायत में बताया कि आज से 50 वर्ष पूर्व हमारे पिता ने प्रताप के पिता देवीसिंग से कृषि भूमि खरीदी थी। हम पांचो भाईयों के पिता ने प्रताप के पिता से जमीन क्रय की थी और प्रताप के पिता विक्रेता थे। हमारे पिता बंशीलाल जी एवं कब्जाधारी प्रताप के पिता मृत हो चुके है। जमीन विक्रेता देवीसिंह पर सोसायटी बैंक का कर्ज था, जब हमारे पिता बंशीलाल जी ने उसे जमा कराया था।
इसे भी पढे - मुख्यमंत्री निवास तक पैदल यात्रा व अनशन की तैयारी, नगर परिषद की घोषणा पूर्ण नही होने से जनता आक्रोशित।
बैंक सोसायटी का कर्ज और नगदी लेकर विक्रेता देवीसिंग अपनी जमीन का पूरा भुगतान करा लिया। उस समय देवीसिंह ने रजिस्ट्री फसल कटने पर की थी और विश्वास के लिए अपने खेत की राजस्व पुस्तिका के साथ ऋण पुस्तिका सभी सुपुर्द की थी। इसके पश्चात भूमि विक्रेता देवीसिंह अपने परिवार के साथ गांव छोडक़र मनावर तहसील के ग्राम टेगरिया चले गए। उक्त जमीन पर विगत 50 वर्षो से हम पांचों भाई खेती करते आ रहे है। आज भी हमारे परिवार का कब्जा है। पिताजी की मृत्यु के बाद हम सभी भाईयों ने जमीन का आपसी बँटवारा कर लिया और अलग-अलग खेती करने लग गए। जमीन विक्रेता देवीसिंह के पुत्र आए दिन हमको जमीन पर कब्जा करने की धोंस दे रहा है। शिकायतकर्ताओं ने कलेक्टर से मांग की है कि उपरोक्त मामले की जाँच कर हमारी जमीन हड़पने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए।
इसे भी पढे - भमौरी नदी के किनारे चमत्कार देखने उमड़े लोग, तीन बार तैरी साढ़े 7 किलो वजनी पाषाण प्रतिमा !
Comments
Post a Comment