मुख्यमंत्री मरदानपुर में 46 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों की देंगे सौगात।




भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय - मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान का 28 सितम्बर को जिले के मरदानपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 46 करोड़ 22 लाख रुपए के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री   मरदानपुर में 4 करोड़ 87 लाख रुपए के निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा 41 करोड़ 45 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम मरदानपुर में 4 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से घाट रिटेनिंग वॉल एवं एप्रोच रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 करोड़ 19 लाख 81 हजार रुपए की लागत से मट्ठागांव वन विकास नर्सरी चांदीकछार से नहलाई होते हुए मट्ठागांव नहर पुलिया तक सीसी मार्ग, दो करोड़ 42 लाख 37 हजार रूपए की लागत से ग्राम मोगरा से ग्राम सेमरिया नहर तक सड़क निर्माण, 5 करोड़ 13 लाख 38 हजार की लागत से ग्राम भोमदा बुलम से माजरकुई एवं नदियाखेड़ा तक मार्ग निर्माण, दो करोड़ 41 लाख की लागत से ग्राम बरखेडा से बेहराखेडी सड़क तथा एक करोड़ 18 लाख की लागत से अधिक राशि की बरखेडा़ से मांजरकुई मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में