जिले में नगरीय निकाय के वार्ड एवं जनपद की ग्राम पंचायतों में 450 रूपये में गैस सिलेंडर रिफिल प्रदाय करने के लिए आयोजित किये जा रहे है शिविर!




देवास - जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के एलपीजी गैस कनेक्‍शनधारी उपभोक्ता एवं गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (MMLBY) के अंतर्गत ऐसी पंजीकृत लाड़ली बहने जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्‍शन हैं, को 450 रूपये में गैस सिलेंडर रिफिल प्रदाय करने के लिए सभी नगरीय निकाय के वार्ड एवं जनपद की ग्राम पंचायतों में लाड़ली बहना शिविर पूर्व अनुसार पुनः आयोजित किये जा रहे है। पात्र महिला आवेदिका जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्‍शन है एवं लाड़ली बहना का पंजीयन कराया है, को गैस सब्सिडी का लाभ लेने अपनी समग्र आईडी तथा 17 डिजिट की गैस कनेक्‍शन आईडी शिविर प्रभारी को फार्म भरकर उपलब्ध कराना होगा।


     स्वयं के नाम से गैस कनेक्‍शन धारक महिलायें आईल कंपनी के पोर्टल पर जाकर गैस डायरी की सहायता से 17 डिजिट की एलपीजी कंज्यूमर आईडी ज्ञात कर सकती है। इसके अतिरिक्त वह अपनी गैस एजेन्सी पर जाकर भी 17 अंक की गैस कनेक्‍शन आईडी ज्ञात कर सकती है।

एलपीजी आईडी सर्च लिंक -





     जिले की सभी उज्ज्वला गैस कनेक्‍शन धारक महिला उपभोक्ता एवं लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत स्वयं के नाम से गैस कनेक्‍शन धारक महिलाएं पंजीयन शिविरों में जाकर गैस सब्सिडी प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक फार्म भर कर योजना का लाभ उठायें।




















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में