बारिश पर भारी आस्था, लाल गेट के राजा पर प्रातः 4:30 बजे तक बना रहा हरतालिका तीज का आलौकिक माहौल !
- हरतालिका तीज के साथ लाल गेट के राजा महोत्सव 2023 का श्रीगणेश ।
भारत सागर न्यूज/देवास । एक ओर भारी बारिश और दूसरी ओर हजारों महिलाओं की आस्था ! परस्पर इस आशा से कि थोड़ी देर तो इन्द्र देव प्रसन्न हों आखिर मातृशक्तियों की प्रार्थना इन्द्र देव ने मानी और बारिश रुक गई। सयाजी गेट स्थित लाल गेट के राजा के प्रांगण मे हरतालिका तीज के अवसर पर हजारों मातृशक्तियों ने पूजन किया। इस दौरान द्वारका मंत्री के भजनों पर भक्त खूब थिरके।
भजनों के बीच अनेकों मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रही । इससे पूर्व तेज बारिश से पूरा प्रांगण तरबतर हो चुका था, लेकिन संस्था सिध्दिविनायक के सदस्यों की तत्परता से कुछ समय में ही प्रांगण सूखाया गया और मातृशक्तियों के लिये समुचित व्यवस्था की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि देवास विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार भी मातृशक्तियों के बीच बड़ी देर तक उपस्थित रही, व अनेकों पुरस्कार वितरण किए ।
संयोजक रवि जैन ने बताया कि इस बार हमारे इस नगर आयोजन में हजारों मातृशक्तियों का आशीर्वाद मिला। गौरा मैय्या और भगवान शिव के महोत्सव हरतालिका तीज पर महिलाओं ने देर रात्रि तक अपने व्रत अनुसार जागरण कर पूजन किया। संस्था सिद्धिविनायक के संयोजक रवि जैन ने पधारी समस्त माता बहनों का आभार माना।
इसे भी पढे - बलाई महापंचायत का आयोजन समिति ने किया : खंडन बलाई महापंचायत का समाज जनों ने किया विरोध.....
इसे भी पढे - श्री देवनारायण जन्मोत्सव व सम्राट मिहिर भोज जयंती के उपलक्ष्य ने शोभा यात्रा निकाली गई......
Comments
Post a Comment