42 गांवों के 90 समिति सदस्यों ने मर्दानपुर जल शोधन संयंत्र का किया भ्रमण.........
देवास। मध्य प्रदेश जल निगम जल जीवन मिशन हर घर नल हर घर जल योजनान्तर्गत परियोजना क्रियान्वयन इकाई इंदौर द्वारा संचालित नेमावर समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत देवास ब्लॉक के योजना में सम्मिलित 42 गांव के समिति सदस्यों का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी के बड़े भाई बलराम चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी एवं वरिष्ठ नागरिकों ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस भ्रमण कार्यक्रम में 42 गांवों से 90 समिति सदस्य रवाना हुए। जिसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़-चढक़र रही। सभी सदस्यों ने मर्दानपुर जल शोधन संयंत्र भ्रमण किया। इस अवसर पर ग्रामों से पधारे सरपंच, सचिव, पंच, सदस्य एवं क्रियान्वयन इकाई इंदौर से उपस्थित मैनेजर संदीप शर्मा, अस्सिटेंट इंजीनियर सौरभ त्रिपाठी, परियोजना प्रबंधक विनोद पाठक, देवास प्रोजेक्ट कॉर्डिनीटर संतोष मालवीय, विशाल पाटीदार, अजय खरोदिया उपस्थित थे।
इसे भी पढे - खुशखबर खुशखबर खुशखबर लाड़ली बहनों को घरेलू गैस कनेक्शन गैस सिलेंडर रिफिल रू. 450 में मिलेगा!
Comments
Post a Comment