4 करोड 50 लाख की लागत के नये विकास कार्यो की विधायक ने दी सौगात....

शहर से ग्रामीण क्षेत्र को जोडने वाली नई सडक का विधायक ने किया भूमिपूजन....




देवास। 1 सितम्बर शुक्रवार को नगर निगम व लोक निर्माण विभाग द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रो मे किये जाने वाले विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक व महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, राजस्व समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, सूचना एवं प्रोद्योगिकी समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, यातायात एवं परिवहन समिती अध्यक्ष मुस्तफा अंसार एहमद, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी के साथ किये जाने वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। 





जिसके अन्तर्गत निगम सीमा क्षेत्र मे निगम निधि से वार्ड 24 तक्षशिला स्कुल के पास गार्डन मे 8 लाख की लागत से एक्युप्रेशर टाईल्स लगाने, वार्ड 26 एवं 27 रेलवे ओव्हर ब्रिज से पशुपतिनाथ मंदिर होते हुए सिविल लाईन तक 43 लाख 25 हजार की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड 7 मे भक्त झालाराम नगर के विभिन्न स्थानो पर 26 लाख 94 हजार की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, एकता नगर मे स्थित भागवंती नगर गार्डन एवं भक्त झालाराम नगर गार्डन मे 12 लाख की लागत से बाउंड्रीवाल रिपेयर/ निर्माण एवं पेवर्स ब्लॉक लगाने का कार्य, वार्ड 1 बिलावली मे हरिजन मोहल्ले मे 10 लाख की लागत से बगीचा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। विकास कार्यो की कडी मे विधायक श्रीमंत पवार के द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे किये जाने विकास कार्यो मे भी अर्जुन नगर आडा कांकड से शमशान तक 128.27 लाख की लागत से मार्ग निर्माण, ग्राम अमलावती से कालूखेडी बायपास तक 156.81 लाख की लागत से मार्ग निर्माण, बिलावली शमशान तक पहुंच मार्ग निर्माण 67.07 लाख की लागत से किये जाने वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। 





इस अवसर पर विधायक ने कहा की निगम सीमा शहरी क्षेत्रो के साथ—साथ  ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको की मूलभूत सुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुए हम निरंतर रूप से विकास कार्यो को मूर्तरूप दे रहे है। शुक्रवार को 4 करोड 50 लाख की लागत से आवागमन को सुचारू रूप प्रदान करने हेतु सी.सी. रोड निर्माण कार्य एवं आम नागरिको व वार्ड रहवासियो के स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए गार्डन मे एक्युप्रेशर टाईल्स व पेवर्स ब्लाक लगाने का कार्यो का भूमिपूजन एवं  वार्डो मे अन्य विकास कार्यो का भूमिपूजन कर कार्य शीघ्र गति से प्रारंभ किया जावेगा। विधायक ने यह भी बताया की शहर से ग्राम अमलावती से कालूखेडी बायपास तक सडक निर्माण होने से शहर के साथ जुडने वाले ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियो को आवागमन मे असुविधा नही होगी। 


इन अवसरो पर पार्षद महेश फुलेरी, रितु सवनेर, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी,जनप्रतिनिधि फूलसिह चावडा, जूगनू गोस्वामी, मिलींद सोलंकी, हरीश देवलिया, गुणपालसिह पवार, विपुल अग्रवाल, राजेश कौशल आदि सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !