मध्यान भोजन के रसोइयों को 3 माह से नही मिला वेतन, कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन।
भारत सागर न्यूज/देवास। मध्यान भोजन की रसोइयों को तीन माह से वेतन नही मिलने पर जिलेभर की रसोइया मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ के बैनर तले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ज्योति अर्जुनदास बैरागी ने बताया कि जिले में स्वयं सहायता समूह द्वारा स्कूल व आंगनवाडिय़ों में बच्चों को पूरक पोषण आहार एवं मध्यान भोजन दिया जाता है, जिसकी खाद्यान्न राशि एवं रसाईया का वेतन दो माह से रूका हुआ है।
आंगनवाड़ी का भी 3 माह से वेतन रूका हुआ है। अनाज की मात्रा में भी कटोती की जा रही है। ऐसी स्थिति में बच्चों को पोषण आहार एवं भोजन प्रदाय करने में परेशानी हो रही है। जिलेभर से कलेक्ट्रेट पहुंची रसोइयों ने मांग की है कि शीघ्र रुका हुआ वेतन दिया जाकर हर माह समय पर वेतन प्रदान करे। साथ ही आवश्यकता अनुसार अनाज उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में रसोईया बहने उपस्थित थी।
इसे भी पढे - आवासीय कालोनी में मवेशियों का तबेला बनाकर फैला रहे गंदगी, जनसुनवाई में क्षेत्रवासी पहुंचे।
इसे भी पढे - देवास के युवा हिन्दू व गौमाता के लिए कार्य कर रहे है जो अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायी- महामण्डलेश्वर नवली गिरी
Comments
Post a Comment