मप्र सेवानिवृत्त पंचायत सचिव संघ ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन !

 सेवानिवृत्त पंचायत सचिवों को एकमुश्त 3 लाख रूपए का लाभ दे - मप्र शासन 




भारत सागर न्यूज/देवास। मप्र सेवानिवृत्त पंचायत सचिव संघ ने प्रदेशाध्यक्ष सदाशिव शर्मा के नेतृत्व में सेवानिवृत्त पंचायत सचिवों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा एवं जिला पंचायत में परियोजना अधिकारी अमित जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शर्मा बतया कि हमारी नियुक्ति पंचायत कर्मी के पद पर होकर हमने 20 से 30 वर्ष शासन का कार्य किया, परंतु सचिवों को सेवानिवृत्ति के बाद से किसी प्रकार की पेंशन अथवा एकमुश्त राशि का लाभ नही मिला है, जिससे जीवन यापन करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है व मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहे है। 





सेवानिवृत्त सचिवों की मांग की है कि मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार 2009/2010 से आज तक सेवानिवृत्त हुए पंचायत सचिवों एकमुश्त 3 लाख रूपए का लाभ दिया जाए। सेवाकाल के दौरान अर्जित अवकाश का नगदीकरण लाभ दिया जाए। एक निश्चित पेंशन राशि दी जाए एवं सेवानिवृत्त पर ग्रेज्युटी दी जाए। सेवानिवृत्त पंचायत सचिवों को बीपीएल की पात्रता एवं पंचायत सचिव, सहायक सचिव के पद पर भर्ती में पुत्र-पुत्री को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। अन्य सुविधा जो शासन के अन्य कर्मचारियों को मिलती है, वे दिलाई जाए। 


मप्र सेवानिवृत्त पंचायत सचिव संघ ने मांग की है उपरोक्त मांगों को शीघ्र पूर्ण करे। ज्ञापन के दौरान बंशीलाल चौधरी, मनोहरलाल राठौर, संतोष वर्मा, इंद्रदास बैरागी, बालमुकुंद बैरागी, मधुसूदन शर्मा, जगदीश सोलंकी, भगवान सिंह झाला आदि उपस्थित थे।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में