तीन दिन में जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यवाही कर 30 प्रकरण किये दर्ज....

जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा की जा रही है कार्यवाही




देवास - आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाहिया की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा व्रत टोंकखुर्द के ग्राम टोंककला एवं ग्राम दोन्ता जागीर में कार्यवाही की गई। कार्यवाही में कुल 08 प्रकरण दर्ज किए गए। कार्यवाही के दौरान 270 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 5400 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। जप्त सामाग्री का मूल्य लगभग 5 लाख 94 हजार रुपए है।






     इसी प्रकार आबकारी विभाग द्वारा 11 एवं 12 सितम्‍बर को देवास जिले के सभी व्रतो में अलग-अलग कार्रवाई की गई। जिसमें देवास में मक्सी रोड, उज्जैन रोड, बरोठा क्षेत्र, डबल चौकी, सोनकच्छ में पीपलरावा क्षेत्र में ग्राम घिचलाई जामगोद, ढाबों, बागली, हाटपीपलिया, चापडा एवं खातेगांव में कार्रवाई की गई। पूरे जिले में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत कुल 22 प्रकरण कायम किए गए। जिसमें जप्त सामग्री देशी मदिरा प्लेन के 128 पाव, 3 बोतल विदेशी मदिरा व्हिस्की,10 बोतल बियर,11 कैन बियर, 101 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा एवं 1450 किलो महुआ लहान बरामद किया गया एवं लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया। कार्रवाई में जप्त सामग्री का मूल्य लगभग 01 लाख 81 हजार 590 रुपए है।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में