3 माह से फरार आरोपियों को राजोद पुलिस ने पकड़ा.......




राजोद - फरियादी अंकित कुशवाह पिता भगवत कुशवाह उम्र 28 साल निवासी लाबरिया स्थाई पता कबीर वार्ड जिला सिवनी म.प्र. ने दिनांक 13.05.2023 को थाना पारा जिला झाबुआ पर आरोपी मोईन पिता फारुख शाह जाति मुसलमान उम्र 20 निवासी रानीखेडी, नाथिया उर्फ जेनुल पिता शबाबनूर मुसलमान उम्र 21 निवासी रानीखेडी, शमाबी पति फारुख शाह जाति मुसलमान उम्र 43 साल निवासी रानीखेडी सोयेब पिता फारुख शाह मुसलमान निवासी रानीखेडी शबाबनूर पिता सोकिन शाह मुसलमान निवासी रानीखेडी के विरुद्ध धारा 366,294, 506, 323, 354,34 भादवि 3/5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 का पंजबीद्ध कराया गया था। जिसका असल अपराध थाना राजोद पर दिनांक 17.06.2023 को अपराध क्रमांक 282/2023 धारा 366,294, 506, 323, 354,34 भादवि 3/5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 


पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  इन्द्रजीत बाकलवार, अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजोद रोहित कछावा के द्वारा टीम बनाकर घटना दिनांक से फरार आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु भरसक प्रयास किये जा रहे थे जिसमें आज दिनांक 13.09.2023 को मुखबिर की सूचना मिलने पर आरोपीयों की तलाश में एक टीम रवाना होकर भेसोंला चौपाटी पर पहुँची जहाँ पर रोड किनारे गुजरात जाने हेतु बस का इंतजार कर रहे थे जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा गया। 
जिन्हे थाने लाकर गिरफ्तार किया गया उक्त अपराध में अन्य दो आरोपी शबाबनूर व सोएब फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। 


उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रोहित कछावा, उनि विक्रम सिंह देवडा, प्र. आर. 644 मंगल सिंह मेडा आर. 1043 मोहित सेन, आर. 281 दीपक शर्मा, म. आर. 1127 हिना खराडी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में