सीहोर इछावर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में की प्रभावी कार्यवाही......

 अवैध शराब के कुल 02 प्रकरण में करीब 48 लीटर शराब आरोपियों से जप्त की 1 स्थाई वॉरंट तामील कराया गया.....



सीहोर - पुलिस अधीक्षक सीहोर  मयंक अवस्थी द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को दिये गए है कि आगामी विधान सभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कार्यवाही मे गति लाते हुए अवैध शराब रखने वालो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावें साथ ही लंबे समय से फ़रार चल रहे स्थाई वारंट तामील करे , इसी के तारतम्य मे थाना इछावर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सीहोर  मयंक अवस्थी के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर  गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंरूदा  दीपक कपूर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही की गई।


पिछले 24 घंटेा मे अवैध शराब के कुल 02 प्रकरण बनाकर कुल 48 लीटर शराब, अजय पिता गोरेलाल राठौर  उम्र 25 साल निवासी बरखेड़ा कुर्मी  एवं प्रेम सिंह पिता सलिग राम धाकड़ उम्र 32 साल निवासी बिसनखेड़ी से अलग अलग स्थान से जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना इछावर पर प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की एवं काफ़ी समय से फ़रार 01 स्थाई वारंट को तामील कराया उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में