स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 की प्रतियोगिता आयोजित की !




देवास। 22 सितम्बर शुक्रवार को स्थानिय भगवती द्वार सराय मे स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के अन्तर्गत प्रतियोगिता नगर निगम स्वच्छता विभाग द्वारा आयोजित की गई। प्रतियोगिता मे 10 से अधिक प्रतिभागियो द्वारा भाग लिया गया। जिसमे स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता थीम पर नृत्य, काव्यपाठ, नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम मे आकाश अग्रवाल द्वारा अपनी प्रस्तुती तथा दिक्षा एवं आशुतोष द्वारा देश भक्ति गीत, जलवा तथा पूजा व दिव्या शर्मा डांस ग्रुप द्वारा अपनी प्रस्तुति तथा देश भक्ति गीत, भावि त्रिवेदी, गायत्री विश्वकर्मा, पीयूष चौहान ने अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति दी। 


इस दौरान  स्वच्छता के संदेश को लेकर कार्यक्रम मे निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, सूचना एवं प्रोद्यागिकी समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, पूर्व पार्षद अर्जुन यादव, निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, ब्रांड एम्बेसडर अमित पवार, अरूण तोमर, विशाल जोशी आदि सहित नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विशाल जोशी ने किया तथा आभार धर्मेन्द्रसिह बैस ने माना।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में