बांगर टोल टैक्स पर 20 किलोमीटर के दायरे मैं आने वाले किसानों,आम लोगों को दी जाए छुट - चंदाना

20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले किसानों एवं आम लोगों के लिए बना मुसीबत!




देवास। देवास उज्जैन रोड बांगर स्थित नव निर्मित टोल टैक्स आसपास के किसानों, रहवासीयो एवं ग्रामीण क्षेत्र 20 किलोमीटर के दायरे में आने जाने वाले आम लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गया है।  पूर्व जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ किसान ठाकुर मोहन सिंह चंदाना ने बताया कि 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों को भी आधार कार्ड सहित अन्य पहचान बताने के बाद भी नहीं बक्शा जा रहा है। उनसे भी 130 रुपए का टैक्स वसूला जा रहा है। जबकि नियम यह है कि जो रहवासी, किसान आम लोग 20 किलोमीटर के दायरे में आते है उन्हें इसमें छूट रहती है। क्योंकि उनका खेती किसानी के लिए दिन में कई बार आना जाना लगा रहता है।


चंदाना ने कहा कि शीघ्र इस टोल टैक्स पर छूट नहीं मिलती है तो 17 पंचायत के प्रतिनिधियों, ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी। अगर फिर भी समस्या का निराकरण नहीं होता है तो कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने पर मजबूर होंगे। श्री चंदाना सहित किसानों ने जिला प्रशासन से  शीघ्र ही 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले  किसानों एवं आम लोगों को टोल टैक्स पर छूट दिए जाने की मांग की है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में