पेंटर आर्टिस्ट एसो. की बैठक सम्पन्न, 20 सितम्बर को होगा नई कार्यकारिणी का गठन!
देवास। पेंटर आर्टिस्ट एसोसिएशन की बैठक नवीन कार्यकारिणी के गठन करने को लेकर मीठा तालाब स्थित परिसर में संपन्न हुई। अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमावत ने बताया कि बैठक का उद्देश्य 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर आर्डिट करवाना एवं संगठन की नई कार्यकारिणी गठन करना है।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाकर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि 20 सितम्बर को पुन: बैठक होगी। जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन होगा। बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक बामनिया, सचिव जितेन्द्र मालवीय, कमल बैरागी, सुरेश बेरवाल, मोहन मंडोर, राजू परिहार, विनोद सोलंकी, हरिओम बैरागी, धनराज खोचनवार, राजेश चौहान, राजेश बैरागी, मदन परमार आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment