राजोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 20 कट्टी लहसुन सहित ,3 आरोपी को किया गिरफ्तार....




राजोद - पुलिस द्वारा आरोपी शुभम, सुनिल, जीवन के कब्जे से 20 कट्टी लहसून की बरामद कुल कीमती 95000 रुपये जप्त की गयी फरियादी परमानंद पिता शंकरलाल मारु निवासी बरमण्डल के द्वारा दिनांक 06.9.2023 को थाना राजोद पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर से 20 कट्टी लहसून की चोरी होने के संबंध में अपराध क्रमांक 410 / 2023 धारा 457.380 भादवि का अपराध अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कराया गया था। सम्पत्ती संबंधी अपराधों में धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अज्ञात व्यक्तियों की धर पकड हेतु निर्देशित किया गया।


जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीतसिंह बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में थाना राजोद पर कल दिनांक 11.09.2023 को मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई कि शुभम पाटीदार, सुनिल कुमावत जीवन कुमावत घटना की रात को बरखेडा रोड पर बैठ कर परमानंद मारु की लहसून चोरी होने के संबंध में आपस में बात चीत कर रहे है। 





मुखबिर की सूचना पर तत्काल रवाना होकर उक्त तीनों व्यक्तियों को पकड़कर थाना पर लाये, जिनसे संबंधित अपराध के बारे में सघनता से पूछताछ करते बताया कि शुभम पिता दशरथ पाटीदार निवासी बरमण्डल द्वारा अपने दोस्त सुनिल कुमावत पिता मोहनलाल कुमावत निवासी मोयाखेडा व जीवन पिता बगदीराम कुमावत निवासी खुटपला को फोन से तलब कर मोके पर बुलाया व योजना बनाकर शुभम पाटीदार के मकान का ताला तोडकर अपने घर में रखी परमानंद मारु की 20 कट्टी लहसून चुरा कर ले गये, जिसे घर के कोठे में छुपाकर रखी थी इनकी निशादेही पर 20 कट्टी लहसून कीमती 95000 रुपये की बरमाद की गयी। 


उक्ति में अवलोकनकर्ता रोहित खावा, उनि विक्रम सिंह देवडा प्र. आर. 644 मंगल सिंह मेडा आर. 1043 मोहित सेन, आर. 281 दीपक शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !