राज्य के 19000 पटवारियों के साथ ही बदनावर तहसील के समस्त पटवारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील में अपने बस्ते जमा कर पिछले 17 दिनों से तहसील कार्यालय परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठे.....




बदनावर - मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के प्रांतीय आह्वान पर राज्य के लगभग 19000 पटवारियों के साथ ही बदनावर तहसील के भी समस्त पटवारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील में अपने बस्ते जमा कर पिछले 17 दिनों से तहसील कार्यालय परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। पटवारियों ने बताया कि 2800 ग्रेड पेए आवासीय भत्ताए यात्रा भत्ताए अतिरिक्त हल्का प्रभार के साथ ही अन्य वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर पटवारी हड़ताल पर हैं। राज्य में पटवारी को आवासीय भत्ता प्रतिमाह ₹258 तथा यात्रा भत्ता प्रतिमाह ₹300 दिया जाता हैए जो कि वर्ष 1998 से आज तक नहीं बढ़ाया गया है, जबकि महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है तथा पेट्रोल के दाम भी प्रति लीटर ₹110 हो चुके हैंए ऐसे में पटवारी आवासीय भत्ता ₹3000 तथा यात्रा भत्ता ₹2000 प्रतिमाह की मांग कर रहे हैं।





इसी प्रकार पटवारी की ग्रेड पे ₹2100 हैए जबकि पटवारी की वर्तमान में शैक्षणिक अहर्ता स्नातक तथा सीपीसीटी कंप्यूटर दक्षता की होकर पटवारी सीमांकन तथा अन्य तकनीकी स्तर के कार्य करते हैंए अतः पटवारियों द्वारा तकनीकी स्तर के कार्यों के लिए तय न्यूनतम ग्रेड पे 2800 की मांग की जा रही है। पटवारियों ने बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा वर्ष 2007 सनावद महासम्मेलन में पटवारियों को 2800ग्रेड पे दिए जाने का आश्वासन दिया गया था तथा इस बाबद् वर्ष 2019 में राजस्व मंत्री द्वारा नोटशीट भी चलाई गई थी तथा वर्ष 2021 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा भी शासन को 6 माह के भीतर पटवारियों की मांगों का न्यायोचित समाधान किए जाने का निर्देश दिया गया थाए जिसपर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैए जिससे मजबूर होकर पटवारियों को हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा है।


बताया गया कि राज्य में लगभग हर विधानसभा क्षेत्र में विधायकए अन्य जनप्रतिनिधिए राजनीतिक दलोंए किसान संगठनोंए शासकीय कर्मचारी संगठनोंए कई जगहों पर कैबिनेट स्तर के मंत्रियों द्वारा पटवारियों की मांगों को न्यायोचित बताते हुएए नैतिक समर्थन देते हुए शासन स्तर पर मांगों को स्वीकार करवाए जाने में सहयोग करने की बात कहते हुए आश्वासन दिए गएए लेकिन अभी तक  मुख्यमंत्री महोदय अथवा उनका कोई भी प्रतिनिधिए ना ही राजस्व मंत्री की तरफ़ से कोई पटवारी संघ प्रतिनिधिमंडल से मिला और ना ही कोई लिखित आश्वासन दिया गया है। तहसील पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री जी को सद्बुद्धि देने हेतु गायत्री यज्ञ भी संघ द्वारा करवाया गया है तथा हड़ताल के दौरान वृक्षारोपणए रक्तदान जैसे अन्य रचनात्मक कार्य भी पटवारियों द्वारा किए जा रहे हैंए जिसके तहत दिनांक 14 सितम्बर को धार में जिले के समस्त पटवारी तिरंगा यात्रा भी निकालेंगें तथा जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कलमबंद हड़ताल जारी रहने की बात कही गई।












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !