साहिबाबाद यूपी के प्रवासी विधायक सुनील शर्मा ने आष्टा विधानसभा संचालन टोली की किलेरामा में ली परिचयात्मक बैठक,चुनाव में करणीय 15 बिंदुओं की दी जानकारी।
भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय - जल्द ही मप्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने की आहट की बीच भाजपा ने चुनाव को लेकर संगठन स्तर पर 51% वोट प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ कार्य शुरू कर दिया है। चुनाव में संगठन स्तर से तय किये गये 15 बिंदुओं वाले करणीय कार्य पर बारीकी से निगाह रखने हेतु यूपी के गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद विधानसभा के विधायक सुनील शर्मा को प्रवासी विधायक के रूप में सीहोर जिले की कमान सौपी गई है। आज प्रवासी विधायक आष्टा विधानसभा क्षेत्र में प्रवास पर किलेरामा पहुचे। किलेरामा में सरपंच राकेश परमार के निवास पर टोली की बैठक ली।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बैठक में सभी से परिचय के बाद प्रवासी विधायक सुनील शर्मा ने उन 15 बिंदुओं से टोली को अवगत कराया जिस पर चुनाव में मंडल से बूथ स्तर तक कार्य करते हुए 51% वोट भाजपा के पक्ष में लाना है। बैठक में सरपंच ने राकेश परमार ने सभी का स्वागत सम्मान किया। बैठक को विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने भी संबोधित किया। संचालन जिला महामंत्री धारासिंह पटेल ने एवं आभार सरपंच राकेश परमार ने व्यक्त किया।
इसे भी पढे - कांग्रेस कमेटी द्वारा राजोद लाबरिया व बंरमडल का कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न।
Comments
Post a Comment