सीहोर जिले में 15 सितम्बर को जन आशीर्वाद यात्रा आष्टा विधानसभा क्षेत्र में करेगी प्रवेश,रात्रि में 7 बजे ग्राम मैना में होगी सभा,भव्य स्वागत-अगवानी की तैयारियो को लेकर जनपद में सम्पन्न हुई बैठक यात्रा में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान,केंद्रीय मंत्री श्रीमति स्मृति ईरानी होंगी शामिल....




आष्टा/रायसिंह मालवीय - भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने देश और प्रदेश में विकास किया है। गरीब जनता और देश के उत्थान के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है। विकास और गरीब कल्याण के कामों को लेकर पार्टी की जनआशीर्वाद यात्रा 15 सितम्बर को सीहोर जिले में आष्टा विधानसभा क्षेत्र से प्रवेश करेगी। सीहोर जिले में उज्जैन संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ नीमच से 4 सितंबर को प्रारम्भ हुआ है। उज्जैन संभाग की नीमच से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा 15 सितम्बर को शाम 6 बजे अरनडिया जोड़ से प्रवेश करेगी । यात्रा की तैयारियों को लेकर जनपद पंचायत में आष्टा विधानसभा क्षेत्र की बैठक हुई। बैठक को विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती, जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह, यात्रा के जिला संयोजक ललित नागौरी, जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,जनपद अध्यक्ष दीक्षा गुणवान,विधानसभा संयोजक बाबुलाल पटेल,संयोजक राकेश सुरणा, नपा में विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा आदि ने संबोधित कर यात्रा के आने से बिदा होने तक कि सम्पूर्ण जानकारी कार्यकर्ताओ को दी।


सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय ने बताया की उक्त यात्रा का सीहोर जिले में प्रवेश पर पहली मंच सभा रात्रि में ग्राम मैना में होगी, जिसे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान संबोधित करेंगे। यात्रा का रात्रि विश्राम मैना ग्राम में होगा। यात्रा दूसरे दिन 16 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से मैना से शुरू होगी जो कुमडावदा हकीमाबाद,चौपाटी,अलीपुर,भोपाल नाका,किलेरामा,कोठरी के बाद यात्रा इछावर विधानसभा में अमलाह से प्रवेश करेगी यहा से यात्रा सीहोर विधानसभा में प्रवेश होगा। श्री रवि मालवीय ने जानकारी दी कि उक्त यात्रा में 16 सितम्बर को आष्टा में केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी शामिल होंगी । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की।


उक्त यात्रा सीहोर जिले में दो दिन 15 एवं 16 सितम्बर को रहेगी। बैठक के बाद सभी प्रमुख नेताओं की रेस्टहाउस में बैठक हुई जिसमें यात्रा का रूट चार्ट के साथ कहा कहा रथ सभा होगी,कहा मंच सभा होगी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। यात्रा की तैयारियों,भव्य अगवानी,स्वागत को लेकर जिला स्तर से मंडल ओर शक्ति केंद्रों तक के सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों का वितरण किया गया।
बैठक में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र केशव,अतुल शर्मा,भगवानसिंह मेवाडा,रूपेश पटेल,सुनील परमार,प्रताप जाट,जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,मोर्चा जिला अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर,ऋतु जैन,मो इदरीश खान,जनपद उपाध्यक्ष गजराज मेवाडा,कैलाश बगाना,कल्याणसिंह ठाकुर,सोनू गुणवान सहित सभी वरिष्ठ नेताओं,पदाधिकारियो को आने वाली उक्त यात्रा को भव्य रूप देने के लिये जिम्मेदारियां सौपी गई।


सभी दायित्व वान कार्यकर्ताओ ने यात्रा को लेकर जन जागरण,दीवार लेखन,बैठकों का कार्य शुरू कर दिया है । जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की मप्र में निकलने वाली ये सभी पांचों जन आशीर्वाद यात्रा 10,643 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान इन सभी यात्राओ का प्रदेश में 998 स्थानों पर स्वागत होगा।  679 रथ सभाएं, 211 मंच सभाएं एवं करीब 50 बड़ी सभाए प्रदेश भर में होने वाली है। उक्त सभी पांचों जन आशीर्वाद यात्राओ का 25 सितम्बर 2023 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर समागम एवं कार्यकर्ता महाकुंभ भोपाल में होगा। भोपाल में इस कार्यकर्ता महाकुंभ को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। सीहोर जिले में आने वाली जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों उसकी भव्य अगवानी,भव्य स्वागत को लेकर मिले दिशा निर्देशों के तहत सभी सांसदगण,विधायकगण भाजपा का प्रत्येक पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं प्रदेश से लेकर बूथ स्तर की पन्ना समिति के सदस्य-कार्यकर्ता,संगठन के सभी मंडल, मोर्चा,प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता पदाधिकारी आने वाली इस जन आशीर्वाद यात्रा को ऐतिहासिक रूप प्रदान कर उसे सफल बनाने में जूट गये है। सम्पन्न हुई बैठक का संचालन  जिला सह कार्यालय मंत्री उमेश शर्मा ने किया।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !