राजगढ नगर के 13 मंदिरों में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन, आज होगा कृष्ण जन्मोत्सव।





भारत सागर न्यूज/राजगढ़ - नगर के मंदिरों में एक साथ श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह के आयोजन का सिलसिला 35 वर्ष से अनवरत चल रहा है। इस वर्ष यहां आयोजन का 36 वा वर्ष है। नगर के 13 मंदिरों में 23 सितंबर से श्री मद भागवत कथा प्रारम्भ हुई, जिसमें डोल ग्यारस के पावन अवसर पर झुले निकाले गए, जिसमें सभी मंदिरो के झुले सामुहिक रूप से निकाले गए। इस दौरान महिलाओं ने भगवान लड्डू गोपाल की पुजा अर्चना की गई। वही माता जी मन्दिर पर महा आरती व महा प्रसादि का आयोजन किया गया। 





श्री चारभुजा युवा मंच अध्यक्ष महेश राठौड़ ने बताया कि 26 सितंबर को दोपहर तीन बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। श्री चारभुजाजी मंदिर से शाम चार बजे जन्म जुलूस निकाला जाएगा। 27 सितंबर को माताजी मंदिर प्रांगण से शाम सात बजे वाहन रैली निकाली जाएगी। 29 सितंबर को कथा समापन के बाद दोपहर एक बजे विशाल धर्मयात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी। 



ये कर रहे हैं कथा का वाचन- 

श्री पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर में पं. हेमंत भारद्वाज राजगढ़, श्री देववंशीय मालवीय लौहार समाज के श्रीराम मंदिर में पं. प्रवीण शर्मा बड़ा बड़दा, मंडी प्रांगण स्थित श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में पं. अखिलेश शर्मा कंजरोटा, श्री लालबाई फूलबाई माताजी मंदिर में पं. चंद्रप्रकाश दवे लाबरिया, श्रीराधाकृष्ण शेषशायी क्षत्रिय राजपूत समाज मंदिर में आचार्यश्री कृष्णकांत उपाध्याय छड़ावद, श्री शंकर मंदिर मालीपुरा में पं. पवन शर्मा राजगढ़, सार्वजनिक श्रीराम मंदिर में पं. सुनील शर्मा भानगढ़, श्रीराधा-कृष्ण गवली समाज मंदिर में पं. लखन शर्मा राजगढ़, श्री सेन समाज राम मंदिर में पं. महेश शर्मा राजोद, श्री चारभुजा मंदिर में आचार्य मधुसूदन सिंवाल देवपुरी राजस्थान, श्री बाबा रामदेव मंदिर चारण समाज में अभिषेक व्यास बालोदा, श्रीराम मंदिर दलपुरा में मधुसूदन शर्मा फूलगांवड़ी एवं श्री आई माताजी मंदिर दलपुरा में पं. प्रकाश शर्मा द्वारा कथा वाचन कर रहे हैं


पुरे नगर होगा भक्ति मय.... 

इस आयोजन को लेकर समस्त सनातन धर्म के लोगों में काफी उत्साह भी रहता है वही नगर में इतने भव्य आयोजन में सभी का विशेष सहयोग रहता है वहीं नगर भक्ती मय हो जाता है। उक्त जानकारी चार भुजा युवा मंच के मिडिया प्रभारी विक्रम सिंह चावडा ने दी है। 




















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में