लाडली बहनाओ अगले महीने मामा शिवराज 1250 रुपये की राशि आपके खाते में डालेंगे - नरेन्द्रसिंह तोमर
लाडली बहनाओ के साथ जनपद चौराहे पर जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत!
आष्टा/रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट - सीहोर जिले के आष्टा पहुची भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का अलीपुर पहुचने पर जनपद चौराहे पर भाजपा के युवा नेता एवं पूर्व लोकप्रिय विधायक रहे स्वर्गीय रंजीतसिंह गुणवान के राजनीतिक उत्तराधिकारी सोनू गुणवान एवं आष्टा जनपद की अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा गुणवान के नेतृत्व में क्षेत्र की लाडली बहनाओ ने यात्रा का नेतृत्व कर रहे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया एवं जनपद की ओर से तोमर का साफा बांध कर सम्मान किया। इस अवसर पर बनाये मंच के सामने रथ सभा को संबोधित करते हुए नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आज लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं की जिंदगियां संवार दी है। लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर दिया। ध्यान रखना आने वाले चुनाव में जनता के हितों की योजनाओ को बन्द करने वाली कांग्रेस को सबक सिखाना है।
अब कभी कांग्रेस की सरकार आईं तो ये योजनाएं फिर बंद हो जाएगी। ऐसे लोगों को तो आपको सीहोर जिले में घुसने भी नहीं देना चाहिए। नरेंद्र सिंह तोमर ने रथसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि लाड़ली बहना योजना ने देश की आधी आबादी का आत्मबल बढ़ाने का काम किया। तोमर ने स्वयं के साथ हुए एक वाक्ये का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके घर में काम करने वाली बाई ने एक दिन उनकी बेटी से कहा कि एक हज़ार रुपए दे दो उसे बेटे की फीस भरना है। बेटी ने कहा कि पापा आएंगे तो लेकर दे दूंगी । बेटी ने जब मुझसे कहा तो मैंने पूछा क्यों चाहिए तो पता चला कि बेटे के स्कूल की फीस भरना है, लेकिन साथ ही उसने कहा कि वो 12 तारीख को 1 हज़ार रुपए वापस भी कर देगी। मैंने फिर सवाल किया कि कैसे करेंगी? उस बाई का जवाब सुनकर मुझे गर्व हुआ जब उसने कहा कि 10 तारीख को शिवराज भैया खाते में 1 हज़ार की राशि डाल देंगे। मैं पूरे हज़ार रुपए वापस कर दूंगी। तो भाईयों बहनों शिवराज अगले महीने बहनों को 1250 रुपए खाते में डालेंगे। इसके बाद ये राशि धीरे-धीरे बढ़कर 3000 हज़ार रुपए महीना हो जाएगी यानी कि 36 हज़ार रुपए साल।
इसी तरह किसानों को सम्मान निधि के रूप में केंद्र सरकार 6000 हज़ार तो इसमें शिवराज सरकार 6 हज़ार मिलाकर 12 हज़ार रुपए साल किसानों को दे रही है। अब हिसाब लगाइए तो साल के 48 हज़ार रुपए एक परिवार को देने का काम भाजपा सरकार कर रही है। इस मोके परतोमर ने सब से मिलकर नारा लगाइए की "मत पड़ो चक्कर में कोई नहीं हैं टक्कर में" इस अवसर पर दीक्षा एवं सोनू गुणवान ने जनपद की ओर से रथ पर साथ सवार देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, विधायक रघुनाथसिंह मालवीय का भी स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहकारी नेता देवी सिंह परमार, जन आशीर्वाद यात्रा प्रभारी ललित नागोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल, पूर्व मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष कृपाल सिंह ठाकुर,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा, वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल पटेल,सुशील संचेती, जनपद सदस्य कल्याण सिंह ठाकुर, वीरेंद्र पटाडा, ज्ञान सिंह मंडलोई,छोटू लाल वर्मा, धर्मेंद्र मालवीय, सतीश सोनानिया, सुरेंद्र ठाकुर,उमेश शर्मा, धनरूपमल जैन, कोमल जैन, कन्हैया गहलोत, सरकार ग्रुप सहित बड़ी संख्या में लाडली बहने,पंच,सरपंच, जनपद सदस्य सहित सैकड़ो की संख्या में ग्राम ग्राम से आए ग्रामीण जन एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
इसे भी पढे - 🎥 VIDEO : Dewas- #लाल_गेट_के राजा की अगवानी की तैयारियां अंतिम दौर में, हरतालिका तीज से शुरु होगा महोत्सव !
Comments
Post a Comment