आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने की ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही, कुल 12 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्टर महोदय देवास ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में दिनांक 27.09.2023 को
1. वृत्त देवास ब के अम्बेडकर नगर नाले किनारे एवं रेल्वे पटरी के पास आबकारी द्वारा कार्यवाही की गई।
2. इसी क्रम में व्रत खातेगांव में हरिजन बस्ती एवं ग्राम जामनेर में कार्रवाई कर प्रकरण पंचवटी किए गए।
3. वृत्त बागली ब में चापडा , देवगढ़ ,करनावद में कार्रवाई की गई।
उक्त तीनों वृतों द्वारा की गई कार्रवाई में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत कुल 12 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं, जिसमें देसी मदिरा प्लेन 30 पाव, 145 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 1500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया।
जप्त सामाग्री का मूल्य लगभग 176950 रुपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डी.पी.सिंह , राजकुमारी मंडलोई, दिनेश भार्गव ,आरक्षक आशीष गुप्ता , निहाल खत्री , वैशाली सोलंकी, निकिता परमार , राजेश जोशी ,शंकर लाल परते ,सैनिक बल केदार चौधरी,सम्मिलित थे, इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
इसे भी पढे -बैंक में केश काउंटर पर घंटो परेशान होते है ग्राहक, बुजुर्ग ग्राहकों पर महिला बैंक कर्मी को नही आती दया, करती रहती है फ़ोन पर बातें।
Comments
Post a Comment