प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के दिये लक्ष्य को 10 दिवस मे पूर्ण करें—आयुक्त
भारत सागर न्यूज/देवास। 25 सितम्बर सोमवार को निगम बैठक कक्ष मे एनयुएलएम शाखा के अधिकारियो एवं कर्मचारियो की समीक्षा बैठक आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा आहूत की गई। निगम एनयुएलएम शाखा द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन के संबंध मे अधिकारियो से जानकारी ली गई। साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अन्तर्गत दिये जाने वाले रूपये 10 हजार, 20 हजार एवं 50 हजार के हितग्राहियो को उनके स्वरोजगार के लिए दिये जाने वाले ऋण के वितरण को लेकर दिये गये।
लक्ष्य को 10 दिवस मे पूर्ण करने के निर्देश नगर परियोजना अधिकारी सिटी मिशन मेनेजर एवं सामुदायिक संगठक के पदाधिकारियो को दिये। बैठक मे उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, सहायक यंत्री एवं नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, विशाल जगताप सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment