मुख्यमंत्री चौहान ने इन्द्रजीत नागर को एकलव्य पुरस्कार एवं 1 लाख रुपए राशि देकर किया सम्मानित।





भारत सागर न्यूज/देवास।
 प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार सम्मान समारोह भोपाल में आयोजित किया गया। समारोह में वर्ष 2021-22 के लिए उत्कृष्ट खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों और खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इन प्रतिभाओं को एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी और लाइफटाइम अचीवमेंट जैसे पुरस्कार प्रदान किए गए। सर्वोच्च खेल पुरूस्कार सम्मान समारोह में धाकड़ समाज के गौरव एवं प्रतिभावान खिलाड़ी इन्द्रजीत नागर को मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह 2021-22 मल्लखम्ब खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया खेल मंत्रालय ने एकलव्य पुरस्कार-2022 से सम्मानित करते हुए 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की। 





इंद्रजीत नागर की इस उपलब्धि पर मदनसिंह धाकड़, दिनेश नागर ब्यावरा, गब्बर धाकड़, राजदीप धाकड़, कान्हा धाकड़, सुनील नागर, कुलदीप धाकड़, दशरथ धाकड़, विमल नागर, जगदीश गालोदिया, मुकेश भण्डारी, पंकज भण्डारी, सुनील धाकड़, गुलाब सिंह धाकड़, मनीष नागर, संजू नागर, कमल सिंह नागर, मेहरबान नागर सहित समाजजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 





















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में