USA लास एंजेलिस के बिजनेस मैन रफीक खान ने पितृहीन छात्राओं को वितरित किए पचास हजार रुपए।
हाटपीपल्या/ संजू सिसोदिया:- पीएम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पितृहीन छात्राओं व बोर्ड परीक्षा में टापर छात्राओं को पूर्व प्राचार्य आत्माराम पटेल के सहयोग से उनके पढ़ाए गए छात्र USA के बिजनेस मैन रफीक खान द्वारा स्वतंत्रता पर्व पर पितृहीन व होनहार छात्राओं को पढ़ाई में किसी भी प्रकार की रूकावट नहीं आए, इस हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान कर 50 छात्राओं को 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की ।
रफीक खान के इस सराहनीय कार्य के लिए प्राचार्य एन.पी. सिंह, शिक्षक मुफीद एहमद मंसूरी, जाकिर हुसैन पठान, अनिल कुंभकार, प्रेमनारायण पाटीदार,उषा दुबे, मालती कारपेंटर, दीपिका विश्वकर्मा, बसकंया पचोरीया, कैलाश अटाड़िया, घनश्याम कारपेंटर, सुरेन्द्र गोस्वामी,अनिल सोलंकी,रामसिंह चौहान, अशोक सोलंकी, भंवरसिंह गेहलोत, दिनेश गंगराड़े, महेश वर्मा, खुशबू राठौर , जयन्तिश्रीवास्तव, अमिषा घोड़ेपड़े , सुशीला कनासिया, गीता उईके, गंगा पंचोली, निर्मला आकेन आदि ने प्रशंसा की ।
Comments
Post a Comment