ऑनलाइन ठगी ! देश के अलग-अलग कोनों से बच्चों को बुलाकर जॉब के नाम ...... ? एक पकडाया बाकी फरार !
देवास / राहुल परमार । देश में अलग-अलग लूट के मामले, ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आते रहे हैं। इन मामलों अधिकांश शिकार जरुरतमंद लोग ही होते हैं। ये वही लोग होते हैं जो जॉब की खोज में अपनी सारी संपत्ति लूटा देते हैं । यदि ऐसे में कोई कंपनी जॉब का झांसा देकर खूली लूट मचा दे तो क्या कहियेगा। मामला देवास में सामने आया है जहां पुलिस ने ऑनलाइन मार्केटिंग के संबंध में एक कंपनी पर कार्यवाही की है। थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र देवास, शशिकांत चौरसिया ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। इससे संबंधित वीडियों को https://youtu.be/x1uc0uyHPpc लिंक के माध्यम से देखें। गौरतलब है कि बच्चों की बस भरकर कंपनी द्वारा पुलिस को यह बताया गया कि बच्चों को टूर पर ले जा रहे हैं। लेकिन बाद में पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये।
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। इस मामले में खबर लिखे जाने तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वहीं अन्य लोग फरार हैं। मामले की यदि उच्च स्तरीय जांच होती है तो इस मामले में जॉब के नाम पर ठगी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ होने की आशंका भी जताई जा रही है।
Comments
Post a Comment