हाटपिपल्या में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस! Independence Day celebrated with pomp in Hatpipalya!




संजू सिसोदिया - स्वतंत्रता दिवस का मुख्य झड़ावदन स्थानीय गांधी चोक परमुख्य अतिथि विधायम मानोज चोधरी के द्वारा झंडवादन किया इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष चंद्रकाता अरुण राठौड़,उपाध्यक्ष नरबेसिह तलैया,पार्षदगण आदि मौजूद थे। राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिथि विधायक मनोज चोधरी ने कहा कि कई शहीदों के बलिदान के बाद हमे ये आजादी मिली है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान द्वारा निरंतर प्रगतिशील बनाया जा रहा है। वही नगर वासियों को कहां की नगर व क्षेत्र में अति शीघ्र मां नर्मदा का जल घर घर पर पहुंचेगा। मंच पर जनभागीदारी अध्यक्ष भूजराम जाट,पार्षद महेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष बलवान उदावत सहित कई अतिथि गण मौजूद थे।


स्वागत भाषण अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौड़ ने किया।
संचालन पार्षद दीपक धोसरिया व  आभार सचिन कार्णिक ने माना।

यह पर रोटरी क्लब द्वारा बोर्ड परीक्षाओ में उचच अंक प्राप्त करने वाले  छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र  देकर सम्मानित किया। इसी के साथ ही नगर परिषद कार्यालय पर परिषद अध्यक्ष चंद्रकांता अरुण राठौड़ ने झडंवादन किया इस अवसर पर सीएमओ सचिन कार्णिक, लेखपाल अजय पथ्रोड़, सुरेंद्र पटेल,पप्पू दरबार,अरविंद मुजाल्दे,आकाश साहू,विनोद चौहान,रिंकल चौहान,आदि सभी पार्षद गण व कर्मचारी गण मौजूद थे।



























Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !